Yes Bank Q4 Results: Yes Bank Net profit jumps 123% | यस बैंक का चौथी-तिमाही में शुद्ध-मुनाफा 123% बढ़कर ₹451 करोड़: नेट इंटरेस्ट इनकम ₹2,153 करोड़ रही, बैंक का शेयर एक साल में 65% चढ़ा

Yes Bank Q4 Results

Yes Bank Q4 Results
Yes Bank Q4 Results

प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक ने शनिवार (27 अप्रैल) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 123% बढ़कर ₹451 करोड़ रहा।(Yes Bank Q4 Results)

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ​​​₹202 करोड़ रहा था। चौथी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) साल-दर-साल (YoY) आधार पर 2% बढ़कर 2153 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2105 करोड़ रुपए रही थी।(Yes Bank Q4 Results)

चौथी तिमाही में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट 1.7% रहा
चौथी तिमाही में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग (NPA) एसेट 1.7% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 2.2% से कम है। वहीं मार्च तिमाही के लिए नेट NPA साल-दर-साल (YoY) आधार पर 0.80% से सुधर कर 0.60% रहा। Q4FY24 के लिए ग्रॉस स्लिपेजेस 1,356 करोड़ रुपए रहा, जबकि Q3FY24 में यह 1,233 करोड़ रुपए था।(Yes Bank Q4 Results)

बैंक का टोटल डिपॉजिट 22.5% बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रहा
चौथी तिमाही में बैंक का नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 13.8% बढ़कर 2.27 लाख करोड़ रुपए रहा। वहीं बैंक का टोटल डिपॉजिट सालाना आधार पर 22.5% बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपए रहा।

बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.4% और CASA रेश्यो 30.9% रहा
मार्च तिमाही में बैंक का CASA रेश्यो 30.9% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 30.8% रहा था। वहीं चौथी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर गिरकर 2.4% रहा। पिछले साल की मार्च तिमाही में यह 2.8% रहा था।

चौथी तिमाही में यस बैंक का लोन साल दर साल 12.1% बढ़ा
मार्च तिमाही के लिए प्रोविजन साल-दर-साल 23.7% गिरकर 470.8 करोड़ रुपए रहा। पिछली तिमाही में प्रोविजन में भारी बढ़ोतरी हुई थी। वहीं चौथी तिमाही में यस बैंक का लोन साल दर साल 12.1% बढ़ा है।

यस बैंक के शेयर ने एक साल में 65.92%​​​​​​ रिटर्न दिया
रिजल्ट के एक दिन पहले शुक्रवार को यस बैंक का शेयर 0.39% की तेजी के साथ 26.05 रुपए पर बंद हुआ था। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप भी 78.54 हजार करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

बीते एक महीने में बैंक का शेयर करीब 12.28% बढ़ा है। वहीं पिछले छह महीने में इसका शेयर 63.32% बढ़ा है। पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 65.92% रिटर्न दिया।

Yes Bank Q4 Results
Yes Bank Q4 Results

Social Media handles (FacebookLinkedinTwitter

Go to our Website for News and Articles: https://informtoyou.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *