Virat Kohli Interview Controversy; Sunil Gavaskar Vs Star Sports | IPL 2024 | कोहली के इंटरव्यू को बार-बार दिखाने पर भड़के गावस्कर: बोले- हमने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, लेकिन हम जो देखते हैं वही कहते हैं


स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सुनील गावस्कर IPL के मौजूदा 17वें सीजन में बतौर एक्सपर्ट कमेंटेटर स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम कर रहे हैं। - Dainik Bhaskar

सुनील गावस्कर IPL के मौजूदा 17वें सीजन में बतौर एक्सपर्ट कमेंटेटर स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम कर रहे हैं।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने IPL के टीवी ब्राडकास्ट पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स पर तीखा हमला बोला है। गावस्कर के इस हमले की वजह विराट कोहली थे। सुनील गावस्कर IPL के मौजूदा 17वें सीजन में बतौर एक्सपर्ट कमेंटेटर स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम कर रहे हैं।

IPL के टीवी ब्राडकास्ट पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स पर पिछले हफ्ते से विराट कोहली के एक इंटरव्यू को बार-बार दिखाया जा रहा है। उस इंटरव्यू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचकों पर निशाना साधा था। अब इसके जवाब में अब सुनील गावस्कर ने कहा, ‘हम सभी ने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, लेकिन हम जो देखते हैं वही कहते हैं।’

कोहली ने क्या कहा था?
कोहली ने गुजरात के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद कहा था, ‘कई लोग मेरे टी-20 स्ट्राइक रेट और स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी क्षमता को कम आंकते हैं। ये वही लोग हैं जो बॉक्स में बैठकर में कुछ भी बातें करते हैं लेकिन मेरे लिए टीम को जीत दिलाना ज्यादा अहम है। अगर आप 15 साल से इसी तरह खेल कर अपनी टीम को जिता रहे हो तो मुझे इसमें कोई खराबी नहीं लगती।

आप चार-दिवारी में बैठकर कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि गेम को लेकर बात करने के लिए वो सही जगह है। ग्राउंड में रहकर खेलना और बॉक्स में बातें करने में बहुत ज्यादा अंतर है।’

कोहली ने कहा था, ग्राउंड में रहकर खेलना और बॉक्स में बातें करने में बहुत ज्यादा अंतर है।

कोहली ने कहा था, ग्राउंड में रहकर खेलना और बॉक्स में बातें करने में बहुत ज्यादा अंतर है।

आपके स्टार स्पोर्ट्स कमेंटेटर ही हैं जिनसे सवाल पूछे जा रहे- गावस्कर
कोहली के उस पोस्ट मैच इंटरव्यू को स्टार स्पोर्ट्स अब तक कई बार टीवी पर दिखा चुका है। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘मैच के बाद का वह इंटरव्यू इस चैनल पर दर्जन बार दिखाया जा चुका है। मुझे उम्मीद है कि स्टार स्पोर्ट्स इस बात को समझेगा कि जब यह दिखाया जा रहा है कि आलोचक कहां हैं तो आलोचक कमेंटेटर्स हैं। आपके स्टार स्पोर्ट्स कमेंटेटर ही हैं जिनसे सवाल पूछे जा रहे हैं।’

स्पोर्ट्स इसे एक बार फिर दिखाता है तो मुझे बहुत निराशा होगी
उन्होंने आगे कहा, कमेंटेटरों ने विराट की स्ट्राइक रेट जब 118 थी तभी उस पर टिप्पणी की। अगर बल्लेबाज ने 118 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 14-15 ओवर तक उसकी स्ट्राइक रेट यही है और यदि आप इसके लिए तालियां चाहते हैं, तो यह थोड़ा अजीब है।

लेकिन, स्टार स्पोर्ट्स के लिए यह दिखाना कि कोई व्यक्ति अपने ही कमेंटेटरों को नीचा दिखा रहा है, मुझे यकीन नहीं है कि यह कोई अच्छी बात है। हम सभी ने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं, लेकिन हम जो देखते हैं उसी के बारे में बात करते हैं। इसलिए अगर स्टार स्पोर्ट्स इसे एक बार फिर दिखाता है तो मुझे बहुत निराशा होगी क्योंकि यह हम सभी कमेंटेटरों पर सवाल उठाएगा।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *