US India Cipla Glenmark Medicines Controversy | USFDA Report | सिप्ला-ग्लैनमार्क ने अमेरिकी बाजार से दवाएं वापस बुलाईं: सिप्ला की पैकिंग में खामी, ग्लेमनार्क की दवा स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं


वॉशिंगटन10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सिप्ला, भारत की दूसरी सबसे बड़ी दवा बनाने वाली कंपनी है। - Dainik Bhaskar

सिप्ला, भारत की दूसरी सबसे बड़ी दवा बनाने वाली कंपनी है।

दवा निर्माता कंपनी सिप्ला और ग्लेनमार्क की दवाओं में मैन्युफैक्चरिंग इशू आने के कारण अमेरिकी बाजार से इन्हें वापस मंगवा रही हैं। US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की रिपोर्ट के अनुसार, सिप्ला की न्यू जर्सी स्थित सहायक कंपनी ने इप्रेट्रोपियम ब्रोमाइड और एल्ब्युटेरोल सल्फेट इनहेलेशन सॉल्यूशन के 59,244 पैक वापस मंगवाए हैं।

सिप्ला USA ने “शॉर्ट फिल” के कारण दवाओं के इन लॉट्स को वापस बुलाया गया है। USFDA के अनुसार इन दवा के पाउचों में दवा की मात्रा तय सीमा से कम थी। इसके अलावा पाउचों में लिक्विड की बूंदें भी थीं।

भारत में हुआ है इन दवाओं का मैन्युफैक्चरिंग
इन दवाओं को भारत के इंदौर शहर के सेज (SEZ) प्लांट में बनाया गया था। इन दवाओं का उपयोग अस्थमा, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और एम्फिसीमा जैसे फेफड़ों के रोगों के लक्षणों को नियंत्रित करने में मदद के लिए किया जाता है।

ग्लेनमार्क ने भी हाई ब्लड प्रेशर की दवा वापस बुलाई
ग्लेनमार्क फार्मा ने हाई हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए उपयोग में आने वाली दवा डिल्टियाज़ेम हाइड्रोक्लोराइड की कैप्सूल की 3,264 बोतलें वापस मंगाई हैं। ग्लेनमार्क की अमेरिका स्थित ब्रांच ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स इंक दवा बनाने में कुछ कमियों के कारण दवा वापस ले रही है।

कंपनी ने 17 अप्रैल 2024 से रिकॉल की शुरुआत की। USFDA के अनुसार इस रिकॉल में वापस बुलाई गई दवाओं से कोई बड़ा नुकसान होने की संभावना नहीं थी।

भारत जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा सप्लायर
भारत जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा सप्लायर है, जो 60 मेडिकल कैटेगरी में 60,000 अलग-अलग जेनेरिक ब्रांडों की दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग करता है। पूरी दुनिया में दवाओं की कुल सप्लाई में भारत की 20% की हिस्सेदारी है। भारत में बनने वाली दवाओं की सप्लाई जापान, ऑस्ट्रेलिया, पश्चिमी यूरोप और अमेरिका सहित दुनियाभर के 200 से अधिक देशों में होती है।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी है सिप्ला
सिप्ला, भारत की दूसरी सबसे बड़ी दवा बनाने वाली कंपनी है। दुनियाभर में 47 जगहों पर इसके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। दुनिया के 86 देशों में यह अपने प्रोडक्ट की सप्लाई करता है। कंपनी का मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *