- Hindi News
- Business
- TCS CEO Krithivasan Takes Home Rs 25.36 Cr In FY24; COO Subramaniam Nets Rs 26.18 Cr
नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के कृतिवासन को वित्त वर्ष 2023-24 में ₹25 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं। कंपनी ने आज यानी 9 मई को इसके बारे में जानकारी दी है।
राजेश गोपीनाथन को अचानक TCS से निकाले जाने के बाद जून 2023 में कृतिवासन ने देश की सबसे बड़ी IT कंपनी के प्रमुख का कार्यभाल संभाला था। उनकी नियुक्ति पांच साल के अवधि के लिए हुई है।
TCS के COO ने पूरे वित्त वर्ष में कमाए 26.18 करोड़
खास बात यह है कि इसी वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एन जी सुब्रमण्यम ने ₹26.18 करोड़ कमाए। उनकी इस कमाई में 3.45 करोड़ के बेनिफिट, फैसिलिटी और अलाउंसेस शामिल हैं। इसके साथ ही कमीशन से मिले 21 करोड़ रुपए भी शामिल है।
जल्द ही एन जी सुब्रमण्यम कंपनी से रिटायर होने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के COO का मेहनताना उसके कर्मचारियों के औसत मेहनताना का 346.2 गुना है। एक कर्मचारी का औसत मेहनताना 31 मार्च 2024 तक 6,01,546 रुपए था।
कृतिवासन के ₹25 करोड़ की कमाई में ₹3.08 करोड़ के अलाउंसेस भी शामिल
TCS की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, कृतिवासन को पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में ₹3.08 करोड़ के बेनिफिट और अलाउंसेस के साथ ₹1.27 करोड़ की सैलरी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें 21 करोड़ रुपये का कमीशन भी मिला है।
कंपनी ने बताया कि कृतिवासन की आय में TCS के सबसे बड़े बैंकिग, फाइनेंशियल सर्विस और इंश्योरेंस के ग्लोबल लीड के रूप में उनका मेहनताना भी शामिल है। कृतिवासन की इस कमाई में एंप्लॉयी स्टॉक परचेज स्कीम (ESPS) शामिल नहीं है, उनके पास कंपनी के करीब 11,232 शेयर हैं।
Q4FY24 में TCS का नेट प्रॉफिट 9% बढ़कर ₹12,434 करोड़ रहा
जनवरी-मार्च तिमाही में TCS का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 9% बढ़कर ₹12,434 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹11,392 करोड़ रहा था। वहीं Q3FY24 यानी तीसरी तिमाही में TCS का नेट प्रॉफिट ₹11,058 करोड़ रहा था।
कंपनी ने 12 अप्रैल को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। नतीजे जारी करने के साथ ही TCS ने प्रति शेयर 28 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था।
चौथी तिमाही में TCS से 1759 एम्प्लॉइज कम हुए
चौथी तिमाही में TCS में 1759 एम्प्लॉइज की संख्या में गिरावट देखी गई है। इससे पहले तीसरी तिमाही में 5,680 एम्प्लॉइज और दूसरी तिमाही में 6,333 एम्प्लॉइज कम हुए थे। 31 मार्च तक कंपनी में टोटल 6,01,546 एम्प्लॉई हैं।