T20 World Cup England Squad Players List; Jos Buttler | Sam Curran Jofra Archer | टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा: जोस बटलर करेंगे कप्तानी, जोफ्रा आर्चर की वापसी

T20 World Cup England Squad Players List

T20 World Cup England Squad Players List
T20 World Cup England Squad Players List

वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषणा की है।

जोस बटलर कप्तान होंगे। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है। आर्चर चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड।

इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-बी का हिस्सा
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका ग्रुप बी का हिस्सा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच खेला जाएगा। मुकाबला 2 जून को डलास में ही होगा। क्रिकेट इतिहास का पहला मुकाबला भी अमेरिका और कनाडा के बीच ही 1844 में खेला गया था। इंग्लैंड पहला मैच 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी।

T20 World Cup England Squad Players List
T20 World Cup England Squad Players List

दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता है इंग्लैंड
साउथ अफ्रीका की टीम अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है। टीम इंडिया ने 2007 में पहली बार हुए टूर्नामेंट का ही खिताब अपने नाम कर लिया था। भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने भी 1-1 बार खिताब जीता है। वेस्टइंडीज (2012 & 2016) और इंग्लैंड (2010 & 2022) ने 2-2 बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। टूर्नामेंट अब तक 8 बार खेला गया है, अमेरिका और वेस्टइंडीज में टूर्नामेंट का 9वां एडिशन खेला जाएगा।

T20 World Cup England Squad Players List
T20 World Cup England Squad Players List

Social Media handles (FacebookLinkedinTwitter

Go to our Website for News and Articles: https://informtoyou.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *