T20 World Cup 2024 Squad Players List Update | टी-20 वर्ल्डकप-टीम इंडिया का ऐलान 1 मई को संभव: टीम का पहला बैच 22 मई को हो सकता है रवाना; जून में होगा टूर्नामेंट

T20 World Cup 2024 Squad Players List Update

T20 World Cup 2024 Squad Players List Update
T20 World Cup 2024 Squad Players List Update

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (बाएं) सभालेंगे। वहीं राहुल द्रविड़ (दाएं) टीम के हेड कोच हैं।

अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 1 मई को हो सकता है। ICC की ओर से वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की आखिरी तारीख भी 1 मई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर शनिवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए IPL मैच को देखने के लिए विशेष रूप से दिल्ली आए थे, ताकि उन्हें कप्तान रोहित के साथ बातचीत करने का मौका मिल सके।

22 मई को रवाना हो सकता है पहला बैच
इस दौरान दोनों के बीच एक अनऑफिशियल मीटिंग हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 1 मई को डेडलाइन खत्म होने के दिन भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है। टीम का पहला बैच 22 मई को उन खिलाड़ियों के साथ वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने वाला है जो तब तक IPL से बाहर हो जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि सिलेक्शन कमेटी IPL के परफॉर्मेंस को देखते हुए सिलेक्शन नहीं करेगी। कमेटी का मानना है वेस्टइंडीज में स्थिति यहां से काफी अलग होगी।

दूसरा विकेटकीपर कौन होगा
रिपोर्ट के मुताबिक, टी-20 वर्ल्ड कप में जो दूसरी मीटिंग होने वाली है, उसमें कई ऐसे मुद्दें हैं, जिन पर चर्चा हो सकती है। विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत के साथ संजू सैमसन और केएल राहुल के नामों को लेकर भी संशय है। पंत का चयन तय माना जा रहा है। वहीं, दूसरे विकेटकीपर को लेकर चर्चा जारी है।

T20 World Cup 2024 Squad Players List Update
T20 World Cup 2024 Squad Players List Update
T20 World Cup 2024 Squad Players List Update
T20 World Cup 2024 Squad Players List Update

मिडिल ऑर्डर में पावर हिटर्स
सबसे बड़ी चुनौती मिडिल ऑर्डर में पावर हिटर्स को रखना होगा। रोहित और विराट कोहली लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन बड़े स्कोर बनाने की जिम्मेदारी मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर के पावर-हिटर्स पर होगी। हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा की स्ट्राइक रेट इतनी इम्प्रेसिव नहीं रही हैं। इस भूमिका के लिए रिंकू सिंह अच्छे ऑप्शन हैं। शिवम दुबे भी एक ऑप्शन बनकर उभरे हैं।

T20 World Cup 2024 Squad Players List Update
T20 World Cup 2024 Squad Players List Update

बॉलिंग को लेकर भी चीजें फाइनल नहीं
तेज गेंदबाजी और स्पिनरों को लेकर भी चीजें फाइनल नहीं है। जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में है, तो वहीं मोहम्मद सिराज का IPL में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल में टीम के तीसरे स्पिनर के लिए मुकाबला होगा।

Social Media handles (FacebookLinkedinTwitter

Go to our Website for News and Articles: https://informtoyou.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *