SRH vs LSG IPL 2024 Top Records Travis Head Fifty | 57 मैच 1000 IPL छक्के पूरे: ट्रैविस हेड ने 16 बॉल पर फिफ्टी लगाई, SRH ने 9.4 ओवर में चेज किए 166 रन; रिकॉर्ड्स


हैदराबाद4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। लखनऊ से निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने 5वें विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की। दूसरी ओर SRH ने 166 रन का टारगेट महज 9.4 ओवर में हासिल कर लिया।

हैदराबाद से ट्रैविस हेड ने 16 बॉल में फिफ्टी लगाई, इस सीजन उन्होंने तीसरी बार 19 बॉल से कम में फिफ्टी लगाई। वहीं लीग स्टेज के 57वें मैच में ही टूर्नामेंट के 1000 सिक्स पूरे हो गए।

SRH vs LSG मैच के टॉप रिकॉर्ड्स…

1. IPL में सबसे तेज 1000 सिक्स पूरे
LSG से क्रुणाल पंड्या ने जयदेव उनादकट के खिलाफ पहली पारी के 8वें ओवर में सिक्स लगाया। यह छक्का टूर्नामेंट का 1000वां सिक्स रहा, जो 57वें मैच में ही लग गया। पिछले सीजन इतने सिक्स 67 मैच में लगे थे। इस सीजन 13,079 बॉल पर ही 1000 सिक्स लग गए, जबकि पिछले सीजन इतने छक्कों के लिए 15,390 बॉल लगी थीं।

2. बडोनी-पूरन ने LSG से 5वें विकेट पर सबसे बड़ी पार्टनरशिप की
लखनऊ से आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने 5वें विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की। यह पांचवें विकेट के लिए लखनऊ से सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। इससे पहले आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा ने 2022 में गुजरात के खिलाफ 87 रन की पार्टनरशिप की थी।

3. हेड ने 16 बॉल पर फिफ्टी लगाई
SRH के ट्रैविस हेड ने लखनऊ के खिलाफ 16 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह हैदराबाद के लिए सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी रही। इससे पहले हेड खुद अभिषेक शर्मा के साथ 16-16 बॉल में अर्धशतक लगा चुके हैं।

4. ट्रैविस हेड ने 19 से कम गेंद में तीसरी फिफ्टी लगाई
ट्रैविस हेड ने IPL में तीसरी बार 19 से कम गेंदों पर फिफ्टी लगाई। इससे पहले वह दो बार 16 और एक बार 18 गेंद पर फिफ्टी लगा चुके हैं। हेड IPL में 3 बार 19 से कम गेंदों पर फिफ्टी लगाने वाले SRH के पहले ही प्लेयर बने। वहीं IPL में वह ऐसा करने वाले दूसरे ही प्लेयर बने, उनसे पहले दिल्ली के जैक फ्रेजर-मैगर्क भी 3 बार ऐसा कर चुके हैं।

5. पावरप्ले में SRH ने सबसे बड़ा स्कोर डिफरेंस बनाया
सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 107 रन बना दिए। जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स पहली पारी में 27 रन ही बना सकी थी। दोनों टीमों के बीच पावरप्ले में 80 रन का अंतर रहा। यह IPL में किन्हीं 2 टीमों के बीच पावरप्ले स्कोर में सबसे बड़ा अंतर रहा। इससे पहले गुजरात और बेंगलुरु के बीच मैच में पावरप्ले स्कोर में 69 रन का अंतर रहा था। तब बेंगलुरु ने पावरप्ले में 92 और गुजरात ने 23 रन बनाए थे।

6. हैदराबाद ने पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया
सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में 107 रन बनाए, यह IPL के पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले हैदराबाद ने ही दिल्ली के खिलाफ 6 ओवर में 125 रन बनाए थे।

7. SRH ने 150+ रन का टारगेट सबसे कम ओवर में हासिल किया
सनराइजर्स हैदराबाद ने 166 रन का टारगेट 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। IPL में 150 से ज्यादा रन का टारगेट पहली बार इतने कम ओवरों में हासिल हुआ। इससे पहले 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 155 रन का टारगेट 12 ओवर में हासिल कर लिया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *