केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)को बड़ी राहत दी है। रिजर्व बैंक ने अपने ‘इंस्टा EMI कार्ड’ के माध्यम से ‘ईकॉम’ के तहत और ऑनलाइन नए लोन की मंजूरी, वितरण फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। बजाज फाइनेंस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी अब EMI कार्ड जारी करने सहित ऋणों की मंजूरी और वितरण फिर से शुरू करेगी।
क्या कहा बजाज फाइनेंस ने
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा-आरबीआई ने दो मई 2024 के अपने पत्र के माध्यम से कंपनी के उठाये गये सुधारात्मक कदमों के आधार पर ईकॉम और ऑनलाइन डिजिटल ‘इंस्टा EMI कार्ड’ पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने निर्णय के बारे में जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि बजाज फाइनेंस नियामक दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पिछले साल हुई थी कार्रवाई
पिछले साल नवंबर महीने में रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को अपने दो ऋण उत्पादों ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा EMI कार्ड’ के तहत कर्ज की मंजूरी, वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया।
क्यों हुई थी कार्रवाई
केंद्रीय रिजर्व बैंक ने तब कहा था- कंपनी द्वारा रिजर्व बैंक के डिजिटल ऋण दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का अनुपालन न करने, खासकर इन दो ऋण उत्पादों के तहत ग्राहकों को मुख्य तथ्यों का विवरण जारी न करने और कंपनी द्वारा स्वीकृत अन्य डिजिटल कर्ज के संबंध में जारी किए गए मुख्य विवरणों में खामियों के कारण यह कार्रवाई आवश्यक हो गई है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
बीते दिनों बजाज फाइनेंस ने कहा कि मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 21 प्रतिशत बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 3,158 करोड़ रुपये रहा था। बजाज फाइनेंस ने बताया था कि वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 14,932 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 11,368 करोड़ रुपये थी।