PBKS vs KKR IPL 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने इतिहास रचते हुए 262 रन का टारगेट चेज कर दिया। यह टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे सक्सेसफुल चेज रहा। इस जीत से पंजाब ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। टूर्नामेंट के 42 मैच खत्म हो चुके हैं, शुक्रवार के नतीजों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर कायम है। वहीं पंजाब 6 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गई।
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति…
PBKS को हुआ एक स्थान का फायदा
शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने होम ग्राउंड पर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए। पंजाब ने इस विशाल टारगेट को 18.4 ओवर में महज 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
- पंजाब के अब 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार से 6 पॉइंट्स हो गए। टीम 8वें नंबर पर पहुंच गई, इससे पहले PBKS 9वें नंबर पर थी।
- कोलकाता को हार से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, टीम अब भी 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर ही है। टीम को 8 में से 5 मैचों में जीत और 3 में हार मिली है।
आज टॉप-5 में आ सकती है मुंबई
IPL में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दोपहर 3:30 बजे से मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से दिल्ली में होगा। मुंबई 8 मैचों में 3 जीत और 5 हार के बाद 6 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर पर है। आज का मैच जीतने पर टीम 8 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंच जाएगी। अगर जीत 60 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम 5वें नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 9वें नंबर पर ही रहेगी और क्वालिफिकेशन से दूर पहुंच जाएगी।
दिल्ली के पास टॉप-4 में आने का मौका
दिल्ली कैपिटल्स पिछले 4 में से 3 मैच जीत चुकी है। टीम 9 मैच में 4 जीत और 5 हार के बाद 8 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर है। मुंबई को हराने पर टीम 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच जाएगी। अगर जीत 50 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम टॉप-4 में भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 7वें नंबर पर खिसक जाएगी।
लखनऊ सुपरजायंट्स पहुंच सकती है दूसरे नंबर पर
IPL में आज शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से लखनऊ में होगा। लखनऊ 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार से 10 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। टीम ने पिछले दोनों मैच चेन्नई को हराए। आज राजस्थान को हराने पर LSG 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर टीम चौथे नंबर पर ही रहेगी।
राजस्थान के पास क्वालिफिकेशन के करीब पहुंचने का मौका
राजस्थान 17वें सीजन में पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। टीम को 8 मैचों में महज एक हार का सामना करना पड़ा है, रॉयल्स के 7 जीत से 14 पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतकर टीम 16 पॉइंट्स लेकर क्वालिफिकेशन से महज एक ही जीत दूर रहेगी। हारने पर भी टीम पहले नंबर पर ही रहेगी, क्योंकि उनसे नीचे 3 टीमों के 10-10 पॉइंट्स ही हैं।
हर्षल पटेल के पास पहुंची पर्पल कैप
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कोलकाता के खिलाफ एक विकेट लिया, इसी के साथ वह 17वें सीजन के टॉप विकेट टेकर बन गए। उनके 9 मैचों में 14 विकेट हो गए। उनके बाद MI के जसप्रीत बुमराह और RR के युजवेंद्र चहल ने 13-13 विकेट लिए हैं।
टॉप स्कोरर में दूसरे नंबर पर पहुंचे नरेन
KKR के सुनील नरेन टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर में दूसरे नंबर पर पहुंच गए, उनके नाम 8 मैचों में 357 रन हो गए। पहले नंबर पर RCB के विराट कोहली हैं, उनके नाम 9 मैचों में 430 रन हैं। आज दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत 89 रन बनाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।
क्लासन अब भी सिक्सर किंग बने हुए
SRH के हेनरिक क्लासन के नाम अब भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 27 छक्के हैं। उनके बाद हैदराबाद के ही अभिषेक शर्मा ने 26 सिक्स लगाए हैं। सुनील नरेन 24 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचे। आज LSG के निकोलस पूरन 6 सिक्स लगाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।
बाउंड्री के बादशाह हैं कोहली
विराट कोहली ने ही 17वें सीजन में सबसे ज्यादा 40 चौके लगाए हैं। उनके बाद SRH के ट्रैविस हेड के नाम 39 चौके हैं। KKR के सुनील नरेन और फिल सॉल्ट 37-37 चौके लगाकर टॉप-5 में बरकरार है।
Social Media handles (Facebook, Linkedin, Twitter
Go to our Website for News and Articles: https://informtoyou.com/