स्पोर्ट्स डेस्क53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज धर्मशाला में डबल हेडर का पहला मैच 3.30 बजे से खेला जाएगा।
विकेटकीपर
पंजाब के रेगुलर विकेटकीपर जितेश शर्मा फॉर्म में नहीं है। वहीं, CSK के धोनी को कई बार बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता। ऐसे में जॉनी बेयरस्टो को लिया जा सकता है। जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में हैं। इस सीजन खेले 8 मैचों में 165.56 की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं। वह एक शतक भी जमा चुके हैं।
बैर्ट्स
बल्लेबाज के तौर पर डेरिल मिचेल, शशांक सिंह, शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड को शामिल कर सकते हैं।
- डेरिल मिचेल ने 9 मैचों में 131.78 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं। एक र्धशतक भी जमा चुके हैं। वहीं एक विकेट भी ले चुके हैं।
- शशांक सिंह पंजाब के टॉप स्कोरर है। इस सीजन खेले 10 मैचों में 169.41 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं। अब तक 2 अर्धशतक जमा चुके हैं।
- शिवम दुबे इस सीजन खेले 10 मैचों में 171.56 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। वह तीन अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वह टीम के दूसरे टॉप स्कोरर हैं।
- ऋतुराज गायकवाड CSK के इस सीजन टॉप स्कोरर हैं। अब तक 10 मैचों में 146.68 की स्ट्राइक रेट से 509 रन बना चुके हैं। इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है।
ऑलराउंर्ड्स
ऑलराउंडर के तौर रविंद्र जडेजा और सैम करन को टीम में शामिल कर सकते हैं।
- सैम करन कमाल के ऑलराउंडर है। इस सीजन टीम के लिए 10 मैचों में 308 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट भी लिए हैं। वहीं 117.88 की स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए हैं। साथ ही एक अर्धशतक जमा चुके हैं।
- रविंद्र जडेजा ने अब तक खेले 10 मैचों में 129.27 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमाए हैं। वहीं 10 मैचों में 7.53 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट भी लिए हैं।
बॉलर्स
बॉलर तौर पर हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मथीश पथिराना को टीम में शामिल है।
- हर्षल पटेल ने इस सीजन 10.24 की इकोनॉमी रेट से सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं। वह पंजाब किंग्स के टॉप विकेट टेकर हैं।
- कगिसो रबाडा 10 मैचों में 8.92 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।
- अर्शदीप सिंह 10 मैचों में 10.01 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए हैं।
- मथिश पथिराना 6 मैचों में 7.68 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे चुनें?
कप्तान के तौर पर ऋतुराज गायकवाड को लिया जा सकता है। वहीं सैम करन को उप कप्तान बनाया जा सकता है।