- Hindi News
- Sports
- Pakistan T20 Squad Vs Ireland England; Babar Azam | Hasan Ali Haris Rauf
स्पोर्ट्स डेस्क25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ 3 और इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तीन सदस्यीय सिलेक्शन कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा की।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज ने कहा, दोनों देशों के खिलाफ सीरीज के बाद वर्ल्ड कप की टीम फाइनल करेंगे।
हसन अली की 2 साल बाद वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पेसर हसन अली की दो साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 साल 2022 में सितंबर में खेला था। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट लीग के दौरान चोटिल हुए हारिस रऊफ को भी टीम में जगह दी गई है। अली और रऊफ के अलावा आगा सलमान की भी टीम में आए हैं।
चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे मोहम्मद रिजवान, आजम खान और इरफान खान भी नामित किए गए हैं।
हसन अली ने साल 2022 में आखिरी टी-20 मैच खेला था।
वर्ल्ड कप में हो सकती है यही टीम
पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि आयरलैंड और इंग्लैंड के लिए घोषित की गई टीम ही वर्ल्ड कप में खेलती नजर आएगी।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 1 मई तक 15 खिलाड़ियों की सूची इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को सौंपनी थी। वहीं 25 मई के बाद कोई भी टीम ICC के इजाजत के बिना अपने 15 सदस्यीय टीम में बदलाव नहीं कर सकेगी। पाकिस्तान ने भी टीम सौंप दी है, पर अभी तक खिलाड़ियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं।
चीफ सिलेक्टर बोले- हसन अली होंगे रऊफ के बैकअप
चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज ने कहा कि रिजवान, आजम, हारिस और इरफान की चोट में काफी सुधार हुई है और वह जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद तय की जाएगी।
वहाब ने तेज गेंदबाज हसन अली को आगामी दौरे के लिए वापस बुलाने को भी सही ठहराया और कहा कि मूल रूप से वह हारिस के लिए बैक अप है। अगर हारिस रऊफ फिट हैं और आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह हमारी पहली पसंद होंगे। उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन अगर वह फिट नहीं होते हैं तो हमारे पास हसन अली हैं। रऊफ पाकिस्तान सुपर लीग के शुरुआती चरण के दौरान अनफिट हो गए थे और फरवरी से नहीं खेले हैं।
हारिस रऊफ ने इसी साल जनवरी में पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबला खेला।
आयरलैंड के खिलाफ 3 और इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ तीन और इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों सीरीज विपक्षी टीमों के होम में होगी। पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 मई से होने जा रही है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 22 मई से इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में चार मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान