नई दिल्ली48 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हेमंत बख्शी का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कंपनी अपनी रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस शुरू करने की तैयारी कर रही है। (फाइल फोटो)
शेयर्ड मोबिलिटी कंपनी ओला के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) हेमंत बख्शी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसी साल जनवरी में कंपनी जॉइन की थी। हेमंत बख्शी का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कंपनी अपनी रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस शुरू करने की तैयारी कर रही है। इससे कंपनी के 10% कर्मचारी प्रभावित होंगे। मनी कंट्रोल ने अपने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।
रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल इसकी देखरेख करेंगे और जल्द ही एक नई नियुक्ति होगी। इससे पहले कंपनी यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में में अपनी मोबिलिटी सर्विस बंद कर दी थी।
IPO लाने की तैयारी कर रही ओला
इससे पहले खबर आई थी कि कंपनी IPO लाने के लिए अपना वैल्यूऐशन (मूल्यांकन) कर रही है। इसके लिए बैंकों के साथ चर्चा शुरू हो चुकी है। कंपनी ने पिछले एक महीने में कई नई नियुक्तियां भी की हैं, जिनमें कार्तिक गुप्ता को चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) और सिद्धार्थ शकधेर को चीफ बिजनेस ऑफिसर (CBO) नियुक्त करना शामिल है।
इससे पहले फर्म की सहयोगी कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक ने सेबी के पास दिसंबर 2023 में ड्राफ्ट फाइल किया था और बताया था कि उसकी योजना करीब 7,250 करोड़ रुपए का IPO लाने की है।
2010 में भाविश अग्रवाल शुरू की थी ओला
ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल हैं। उन्होंने 2008 में IIT बॉम्बे से बीटेक की पढ़ाई की। कॉलेज के बाद माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च में दो साल तक नौकरी की। इसके बाद उन्होंने एक ऑनलाइन वेबसाइट Olatrip.com शुरू की जो हॉलीडे पैकेज और वीकेंड ट्रिप प्लान करती थी।
एक दिन भाविश ने बेंगलुरु से बांदीपुर के लिए टैक्सी बुक की। रास्ते में टैक्सी ड्राइवर ने ज्यादा किराया देने की बात कही। भाविश ने इनकार किया तो ड्राइवर उन्हें बीच रास्ते छोड़कर चला गया। इस परेशानी से उन्हें एक आइडिया क्लिक किया।
उन्हें महसूस हुआ कि ऐसी समस्या का सामना करोड़ों लोग करते होंगे। भाविश ने अपनी ट्रैवल वेबसाइट को कैब सर्विस में बदलने का फैसला किया। उन्होंने IIT बॉम्बे के ही अंकित भाटी के साथ ये आइडिया शेयर किया। दोनों ने मिलकर 3 दिसंबर 2010 को ओला कैब्स लॉन्च कर दिया।