MI Vs DC IPL LIVE Score Update; Hardik Pandya | Rohit Sharma Rishabh Pant – Jasprit Bumrah | IPL में आज पहला मैच दिल्ली vs मुंबई: दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी, MI ने जीता था पिछला मैच


स्पोर्ट्स डेस्क58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। मैच दिल्ली केअरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछला मैच वानखेड़े में मुंबई ने 29 रन से जीता था।

दिन का दूसरा मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

पहले मैच का प्रीव्यू…

हेड टु हेड में MI आगे
हेड टु हेड में MI का पलड़ा भारी है। अब तक IPL में दोनों टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 दिल्ली ने जीते जबकि 19 में मुंबई को जीत मिली। वहीं, वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें 10 बार खेल चुकी है। इसमे से DC 6 बार और MI 4 बार जीती हैं।

DC के कप्तान पंत फॉर्म में, टीम के टॉप स्कोरर
दिल्ली का इस सीजन 10वां मैच होगा। टीम 9 में से 4 जीत और 5 हार के बाद 8 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। DC के लिए वापसी करने वाले कप्तान ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं। पंत टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव बॉलिंग में टॉप पर हैं। लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद ने भी इंम्प्रेस किया है।

बुमराह टीम और लीग दोनों के टॉप विकेट टेकर
मुंबई का नौवां मुकाबला होगा। टीम 8 में से महज 3 मैच जीती, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। MI 6 पॉइंट्स के साथ टेबल में 8वें नंबर पर है।

टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टीम के लीड स्कोरर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 303 रन बनाए हैं। वहीं पेसर जसप्रीत बुमराह 13 विकेट के साथ टीम और लीग दोनों के टॉप विकेट टेकर हैं।

पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन होगी। यहां पेसर्स को भी शुरुआती ओवर्स में नई गेंद के साथ थोड़ी मदद मिल सकती है। यहां IPL में अब तक कुल 86 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मैच तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

वेदर कंडीशन
मैच वाले दिन दिल्ली का मौसम काफी गर्म रहेगा। बारिश की बिल्कुल उम्मीद नहीं है। 24 अप्रैल को यहां का तापमान 38 से 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैगर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अभिषेक पोरेल।

मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला, नेहल वाधेरा और जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर : आकाश मधवाल।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *