स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल, निकोलस पूरन और फिल सॉल्ट को टीम में शामिल कर सकते हैं।
- केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स के टॉप स्कोरर है। सीजन में दो अर्धशतक जमा चुके हैं। 142.95 की स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए हैं।
- निकोलस पूरन विस्फोटक बल्लेबाज हैं। सीजन में एक अर्धशतक जमाया है। इस सीजन खेले 10 मैचों में 160.52 की स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए हैं।
- फिल सॉल्ट KKR के टॉप स्कोरर है। इस सीजन 4 अर्धशतक जमा चुके हैं। अब तक 10 मैचों में 180.45 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बना चुके हैं।
बैर्ट्स
बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर को चुन सकते हैं।
- श्रेयस अय्यर इस सीजन बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। हालांकि, पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छा किया है। एक अर्धशतक भी आया है। अय्यर टीम के तीसरे टॉप रन स्कोरर है। उन्होंने 10 मैचों में 137.43 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंर्ड्स के तौर पर सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और मार्कस स्टोयनिस को शामिल कर सकते हैं।
- सुनील नरेन ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। इस सीजन 10 मैचों में 380 रन बनाने के साथ ही 13 विकेट लिए है। टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।
- आंद्रे रसेल शानदार बल्लेबाजी करते हैं। इस सीजन 10 मैचों में 7 बार बैटिंग के मिले मौके में 186 रन बना चुके हैं। बॉल से 11 विकेट लिए हैं।
- मार्कस स्टोयनिस इस सीजन 10 मैचों में 316 रन बना चुके हैं। इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 4 विकेट भी लिए हैं।
बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और मोहसिन खान और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल कर सकते हैं।
- मिचेल स्टार्क 9 मैचों में 11.40 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।
- वरुण चक्रवर्ती शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। वह केकेआर के टॉप विकेट टेकर हैं।
- मोहसिन खान ने अब तक खेले 7 मैचों में 10.10 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट लिए हैं।
- रवि बिश्नोई ने अब तक खेले 10 मैचों में 8.52 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे चुनें?
कप्तान के तौर पर सुनील नरेन को लिया जा सकता है। वहीं केएल राहुल को उप कप्तान बनाया जा सकता है।