स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में 47 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया। इस नतीजे से KKR दूसरे नंबर पर कायम है। वहीं दिल्ली छठे नंबर पर मौजूद है लेकिन उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कम हो गईं।
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…
दिल्ली की मुश्किलें बढ़ीं
सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता में पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। दिल्ली ने 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
- दिल्ली के अब 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार से 10 पॉइंट्स हैं। टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए आखिरी 3 मुकाबले जीतने ही होंगे।
- कोलकाता के 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार से 12 पॉइंट्स हो गए। टीम ने दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली, उनका रन रेट भी पॉइंट्स टेबल में सबसे बेहतर है।
आज 7वें नंबर पर आ सकती है मुंबई
टूर्नामेंट में आज लखनऊ के मैदान पर लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। 5 बार की चैंपियन मुंबई के 9 मैचों में महज 3 जीत और 6 हार से 6 ही पॉइंट्स हैं। टीम 9वें नंबर पर है। लखनऊ को हराकर टीम 8 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर पहुंच जाएगी। बड़े अंतर से हारने पर टीम 10वें नंबर पर भी खिसक सकती है।
लखनऊ के पास टॉप-3 में आने का मौका
लखनऊ सुपरजायंट्स 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार से 10 पॉइंट्स लेकर पांचवें नंबर पर है। मुंबई को हराकर टीम 12 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर टीम पांचवें नंबर पर ही रहेगी।
बुमराह के पास है पर्पल कैप
MI के जसप्रीत बुमराह 9 मैचों में 14 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। CSK के मुस्तफिजुर रहमान और PBKS के हर्षल पटेल के भी इतने ही विकेट हैं। आज बुमराह अपनी लीड को मजबूत कर सकते हैं।
ऑरेंज कैप अब भी विराट के पास
RCB के विराट कोहली 17वें सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके पास ऑरेंज कैप है। दिल्ली के ऋषभ पंत 398 रन के साथ चौथे नंबर पर पहुंचे। फिल सॉल्ट ने भी 392 रन के साथ पांचवें नंबर पर जगह बनाई। आज केएल राहुल 123 रन बनाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।
सिक्सर किंग हैं क्लासन
SRH के हेनरिक क्लासन और अभिषेक शर्मा टूर्नामेंट के सिक्स हिटर में टॉप-2 पोजिशन पर हैं। क्लासन के 28 और अभिषेक के 27 छक्के हैं। दिल्ली के ऋषभ पंत 11 मैचों में 24 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर पहुंचे।
सॉल्ट ने बनाई बाउंड्री मास्टर्स में जगह
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने लगाए हैं, उनके नाम 9 मैचों में 48 बाउंड्री हैं। KKR के फिल सॉल्ट 44 चौकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचे। आज LSG के केएल राहुल 15 चौके लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं।