IPL today’s second match CSK vs SRH | IPL में आज दूसरा मैच चेन्नई vs हैदराबाद: चेपॉक में अब तक नहीं जीत सकी है हैदराबाद; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

IPL today’s second match

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

चेन्नई-हैदराबाद इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से होगा।(IPL today’s second match )

दूसरे मैच का प्रीव्यू…

हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई आगे
हेड टु हेड में हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई आगे है। चेन्नई और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 20 IPL मुकाबले खेले गए। 14 में चेन्नई और 6 में हैदराबाद को जीत मिली। दोनों टीमें चेन्नई में 4 मैच खेली हैं और सभी में घरेलू टीम CSK को जीत मिली।

गायकवाड ने CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
चेन्नई का यह 9वां मैच होगा। CSK पिछले 8 में से 4 मैच जीत चुकी है। 4 हार के बाद 8 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड और शिवम दुबे शानदार बैटिंग कर रहे हैं। दोनों ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। गायकवाड 349 रन के साथ CSK के लीड स्कोरर हैं। बॉलिंग में मुस्तफिजुर रहमान टॉप पर हैं।(IPL today’s second match)

हेड हैदराबाद के टॉप स्कोरर
हैदराबाद भी आज अपना 9वां मुकाबला खेलेगा। टीम 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार से 10 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। टीम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासन फॉर्म में हैं। हेड टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 7 मैच में 325 रन बनाए हैं। टी नटराजन 12 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर हैं।(IPL today’s second match )

पिच रिपोर्ट
MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती आई है। यहां बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल है। यहां अब तक 80 IPL मैच खेले गए। 47 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 33 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 246/5 है, जो होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन
27 अप्रैल को चेन्नई में बदल रहेंगे। इस दिन बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। तापमान 35 डिग्री से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।(IPL today’s second match )

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : समीर रिजवी।

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट और मयंक मारकंडे।

इम्पैक्ट प्लेयर : ट्रैविस हेड।

Social Media handles (FacebookLinkedinTwitter

Go to our Website for News and Articles: https://informtoyou.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *