IPL Prediction Today Match
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज भी 2 मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से होगा। मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। मैच की फैंटेसी…
विकेटकीपर
दिनेश कार्तिक को लेना फायदेमंद रहेगा, वह इस सीजन फॉर्म में हैं और कई मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं। वह 9 मैचों में 292 रन बना चुके हैं।
बैटर्स
शुभमन गिल, विराट कोहली, रजत पाटीदार और साई सुदर्शन को चुन सकते हैं।
- शुभमन गिल इस सीजन गुजरात के सेकेंड टॉप रन स्कोरर हैं। वह 9 मैचों में 304 रन बना चुके हैं, उनका स्ट्राइक रेट 146.15 का रहा।
- विराट कोहली सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं, वह 9 मैचों में 430 रन बना चुके हैं। पिछले मैच में अहम फिफ्टी भी लगाई थी।
- रजत पाटीदार पिछले कुछ मैचों से बेहतरीन फॉर्म में लगे। हैदराबाद के खिलाफ तो उन्होंने 20 बॉल पर ही फिफ्टी लगा दी थी, वह 211 रन बना चुके हैं।
- साई सुदर्शन इस सीजन गुजरात के टॉप रन स्कोरर हैं, वह 9 मैचों में 334 रन बना चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने तेजी से बैटिंग कर मैच को गुजरात के पक्ष में मोड़ दिया था।
ऑलराउंडर्स
राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई और कैमरन ग्रीन को चुन सकते हैं।
- राशिद इस सीजन फॉर्म में नहीं लगे लेकिन 9 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 84 रन बनाए, इसमें राजस्थान के खिलाफ मैच विनिंग पारी शामिल है।
- अजमतुल्लाह ओमरजई ने इस सीजन 6 ही मैच खेले लेकिन वह नई गेंद से बॉलिंग करते हैं और स्विंग के दम पर विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं। बैटिंग में उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का मौका कम ही मिला लेकिन वह 42 रन बना चुके हैं।
- कैमरन ग्रीन इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 2 अहम विकेट झटके। इतना ही नहीं उन्होंने 20 बॉल पर 37 रन की विस्फोटक पारी भी खेली।
बॉलर्स
यश दयाल, नूर अहमद और मोहित शर्मा को चुन सकते हैं।
- यश दयाल इस सीजन RCB के बेस्ट बॉलर रहे, उन्होंने अपनी स्लोअर बॉल और स्विंग से बैटर्स को परेशान किया। वह 8 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं।
- मोहित शर्मा इस सीजन गुजरात के टॉप विकेट टेकर हैं, वह 9 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में महंगे साबित हुए, इसीलिए इस मैच से कमबैक कर सकते हैं।
- नूर अहमद ने इस सीजन 7 मैचों में 6 विकेट झटके लेकिन महज 8.01 की इकोनॉमी से रन खर्च किए।
कप्तान किसे बनाएं?
RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली को कप्तान बना सकते हैं, वह सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं और इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को उप कप्तान बनाना फायदेमंद साबित हो सकता है। वह अहमदाबाद में खूब रन बनाते हैं।
नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।
Social Media handles (Facebook, Linkedin, Twitter
Go to our Website for News and Articles: https://informtoyou.com/