Sanju Samson; LSG Vs RR | IPL 2024 Match Moments Update | यश ठाकुर ने जुरेल को दिया जीवनदान: सैमसन के हाथ से बैट छूटा, सिक्स लगाकर टीम को मैच जिताया; मोमेंट्स

IPL 2024 Match Moments Update

IPL 2024 Match Moments Update
IPL 2024 Match Moments Update

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 17वें सीजन में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले हुए। दिन के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को उन्हीं के होमग्राउंड पर 7 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। राजस्थान ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए।

सैमसन 71 और जुरेल 52 रन बनाकर नॉटआउट रहे। सैमसन ने ही छक्का लगाकर टीम को जीत भी दिलाई। वहीं, जुरेल को जीवनदान भी मिले। मैच मोमेंट्स…
1. यश ठाकुर ने यॉर्कर पर बटलर को बोल्ड किया
राजस्थान के विकेटकीपर बैटर जोस बटलर को LSG पेसर यश ठाकुर ने बोल्ड कर दिया। RR की इनिंग्स का छठा ओवर फेंकने के लिए ठाकुर आए। ओवर की पहली ही गेंद पर बटलर ने उन्हें चौका जड़ दिया। हालांकि, ओवर की पांचवीं गेंद पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपना बदला लिया और बटलर को जबरदस्त यॉर्कर से बोल्ड कर दिया। जोस बटलर 34 रन बनाकर आउट हुए।

IPL 2024 Match Moments Update
IPL 2024 Match Moments Update

यश ठाकुर को इकलौता विकेट जोस बटलर का मिला।

2. लगातार 2 चौकों के बाद बोल्ट ने डी कॉक को बोल्ड किया
बोल्ट ने राजस्थान के लिए पहला ओवर फेंकते हुए शुरुआत की। स्ट्राइक पर आए LSG के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक शुरू में दबदबा बनाते दिखे, उन्होंने पहली दो गेंदों पर लगातार चौके लगाए। ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ट ने गुड लेंथ बॉल फेंकी। इस दौरान डी कॉक ने ऑन-साइड पर शॉट खेला। हालांकि, गेंद आखिरी मोमेंट में तेजी से स्विंग होते हुए ऑफ-स्टंप में जा लगी।

IPL 2024 Match Moments Update
IPL 2024 Match Moments Update

बोल्ट ने मैच में एक विकेट लिया।

3. संजू सैमसन के हाथ से बैट छूटा
बल्लेबाजी करते समय RR के कप्तान संजू सैमसन के हाथों से बैट छूट गया। राजस्थान रॉयल्स की पारी के 16वें ओवर में रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान एक बॉल पर सैमसन ने बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बैट जोर से घुमाया। इस दौरान उनका बल्ला छूट कर पीछे की ओर जा गिरा। बैट हाथ से छूटने के कारण सैमसन को बिना बल्ले के ही रन दौड़ना पड़ा।

सैमसन का बैट अमित मिश्रा ने उठाया और जब ध्रुव जुरेल, सैमसन का बैट लेने उनके पास पहुंचे तो अमित मिश्रा भी मजाकिया अंदाज में बैट से खेलते हुए दिखाई दिए।

IPL 2024 Match Moments Update
IPL 2024 Match Moments Update

संजू सैमसन ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

4. यश ठाकुर से जुरेल का कैच छूटा
LSG बैटर यश ठाकुर से ध्रुव जुरे का कैच छूट गया। इनिंग्स के 14वें ओवर की चौथी बॉल पर यश ठाकुर से कैच छूटा। ओवर में मोहसिन खान ने बाहर की ओर गेंद फेंकी, इसे जुरेल ने कट कर शॉर्ट थर्ड पर खेला। वहां फील्डिंग कर रहे यश ठाकुर के हाथों में गेंद आने के बावजूद छिटक गई। जुरेल को 32 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला।

इसी ओवर की आखिरी बॉल पर फिर ठाकुर के पास कैच लेने का मौका बना। हालांकि, बॉल ठाकुर से दूर थी।

IPL 2024 Match Moments Update
IPL 2024 Match Moments Update

यश ठाकुर ने बॉल से मैच में एक विकेट लिया।

5. संजू सैमसन ने सिक्स लगाकर मैच फिनिश किया
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 7 गेंदो में 4 रन की जरूरत थी। 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर संजू सैमसन ने यश ठाकुर की लो फुलटॉस पर फाइन लेग की ओर सिक्स लगा दिया, और मैच एक ओवर पहले ही खत्म कर दिया।

IPL 2024 Match Moments Update
IPL 2024 Match Moments Update

सैमसन ने पारी में कुल 4 सिक्स लगाए।

Social Media handles (FacebookLinkedinTwitter

Go to our Website for News and Articles: https://informtoyou.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *