स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 59वें मैच में आज गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर ऋद्धिमान साहा को लिया जा सकता है। साहा ओपनर है और बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं।
बैटर
बैटर्स में ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और शिवम दुबे को लिया जा सकता है।
- ऋतुराज गायकवाड शानदार बल्लेबाजी करते है। इस सीजन CSK के टॉप स्कोरर है। एक शतक भी जमा चुके हैं।
- शुभमन गिल ने इस सीजन 11 मैचों में 322 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।
- साई सुदर्शन GT के टॉप स्कोरर है। 11 मैचों में 424 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।
- शिवम दुबे CSK के दूसरे टॉप स्कोरर है। 11 मैचों में 350 रन बनाए है। इस सीजन 170.73 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतक जमा चुके हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स में अजमतुल्लाह ओमरजई, रवींद्र जडेजा और डेरिल मिचेल को लिया जा सकता है।
- अजमतुल्लाह ओमरजई को इस सीजम 7मैचों में 4 बार ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। वहीं, गेंद से 4 विकेट लिए है।
- रवींद्र जडेजा 11 मैचों में 202 रन नबाने के साथ ही 8 विकेट ले चुके है। पिछले मुकाबले में 3 विकेट लिए थे।
- डेरिल मिचेल CSK के तीसरे टॉलप स्कोरर है। इस सीजम 10मैचों में 229 रन बना चुके है। मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना की गैरमौजूदगी में पेसर ऑलराउंडर मिचेल कुछ ओवर्स भी कर सकते है। इस सीजन 1 विकेट ही लिया है।
बॉलर्स
बॉलर्स में तुषार देशपांडे, राशिद खान और मोहित शर्मा को लिया जा सकता है।
- तुषार देशपांडे ने इस सीजम 10 मैचों में 12 विकेट ले चुके है।
- राशिद खान 11 मुकाबलोंनें 8 विकेट ले चुके है। निचले क्रम में बड़े शॉट्स भी लगा लेते है।
- मोहित शर्मा गुजरात के टॉप विकेटटेकर है। इस सीजन 11 मैचों में 10 विकेट ले चुके है।
कप्तान किसे चुने
ऋतुराज गायकवाड को कप्तान चुन सकते है। 4 अर्धशतक ऍर 1 शतक जमा चुके है। वहीं, शुभमन गिल को कप्तान बना सकते है।
नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।