HCLTech Q4 net profit marginally higher
HCL टेक लिमिटेड ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 0.07% बढ़कर ₹3,986 करोड़ रहा।
पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹3,983 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ₹4,350 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 8.4% घटा है।
HCL टेक ने 18 रुपए का लाभांश देने का किया ऐलान
रिजल्ट के साथ ही HCL टेक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 18 रुपए के डिवेडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।
HCL टेक की आय 7.1% बढ़कर ₹28,499 करोड़ रही
चौथी तिमाही में HCL टेक की आय सालाना आधार पर 7.1% बढ़कर ₹28,499 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹26,606 करोड़ रही थी।
वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी की आय ₹28,446 करोड़ थी। यानी तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी की आय 0.2% बढ़ी है।
HCL के शेयर ने एक साल में 37.88% रिटर्न दिया
आज HCL टेक का शेयर 1.81% गिरकर 1,477 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 4 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।
बीते एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 5% गिरा है। वहीं पिछले छह महीने में शेयर 16.42% बढ़ा है। पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 37.88% रिटर्न दिया।
Social Media handles (Facebook, Linkedin, Twitter
Go to our Website for News and Articles: https://informtoyou.com/