CSK pacer Pathirana returns to Sri Lanka for hamstring injury recovery | CSK बॉलर मथीश पथिराना श्रीलंका लौटे: हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लिया फैसला, इस सीजन 6 मैचों में 13 विकेट लिए


स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पथिराना CSK के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। - Dainik Bhaskar

पथिराना CSK के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार, 5 मई को घोषणा की कि उनके स्टार तेज गेंदबाज मथीश पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से रिकवरी के लिए श्रीलंका लौटेंगे।

CSK ने जारी बयान में कहा, मथीश पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और आगे की रिकवरी के लिए श्रीलंका लौटेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स पथिराना के जल्द रिकवर होने की कामना करती है।

पथिराना ने 6 मैचों 13 विकेट लिए
मथीश पथिराना आईपीएल 2024 में 6 मैचों में 13 विकेट के साथ CSK के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान 14 विकेट के साथ टॉप पर हैं।

पथिराना के साथ ही मुस्ताफिजुर भी बाहर
पथिराना के साथ ही मुस्तफिजुर रहमान भी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नहीं होंगे, क्योंकि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज स्वदेश लौट आए हैं। 2 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगे।

चाहर चोटिल, देशपांडे की वापसी
मुस्तफिजुर और पथिराना घर लौट आए हैं, वहीं, CSK के वरिष्ठ तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग चोट के साथ कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं। दीपक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई में केवल 3 गेंदें ही फेंकी।CSK के लिए रविवार को एक अच्छी खबर आई जब तुषार देशपांडे बॉलिंग अटैक में लौट आए हैं।

2022 में चेन्नई टीम का हिस्सा बने थे पथिराना
CSK ने पथिराना को 2022 में IPL के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले पथिराना को 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। मथीशा पथिराना को जूनियर मलिंगा के नाम से जाना जाता है। पथिराना का बॉलिंग एक्शन एकदम लसिथ मलिंगा के जैसा है। इस गेंदबाज का एक्शन भी स्लिंग है और मलिंगा की तरह ही गेंद उनके हाथ से छूटती है। इस वहज से उन्हें जूनियर मलिंगा और लिटिल मलिंगा भी कहते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *