Coal India Limited Q4 net profit rises 26% to Rs 8,640 crore, firm declares Rs 5 dividend | कोल इंडिया का चौथी-तिमाही में मुनाफा 26% बढ़कर ₹8,640 हुआ: कंपनी की आय 2% घटी, प्रति शेयर 5 रुपए का लाभांश देगी कंपनी


  • Hindi News
  • Business
  • Coal India Limited Q4 Net Profit Rises 26% To Rs 8,640 Crore, Firm Declares Rs 5 Dividend

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार (2 मई) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 26% बढ़कर ₹8,640.5 करोड़ रहा।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा ₹6,869.5 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ​​​₹10,154.68 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 14.91% घटा है।

कंपनी ने 5 रुपए का लाभांश देने का किया ऐलान
रिजल्ट के साथ ही कोल इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 5 रुपए का डिवेडेंड, यानी लाभांश देने की भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।

कंपनी का रेवेन्यू 2% घटकर ₹37,410 करोड़ रहा
ऑपरेशंस से चौथी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू (आय) सालाना आधार पर 2% घटकर ₹37,410.39 करोड़ रुपए रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये ₹38,152.34 करोड़ रुपए रहा था।

पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ​​​₹36,153.97 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का रेवेन्यू 3.47% बढ़ा है।

पूरे वित्त वर्ष में मुनाफे में 17.79% की बढ़ोतरी
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के कंसॉलिडेटेड मुनाफे में 17.79% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। FY24 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 37,369.13 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष यानी FY23 में कोल इंडिया का मुनाफा 31,722.98 करोड़ रुपए रहा था।

कोल इंडिया के शेयर ने एक साल में 90.80% रिटर्न दिया
रिजल्ट आने के बाद कंपनी का शेयर 0.51% गिरकर 452 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 2.79 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 1.46% घटा है। वहीं पिछले छह महीने में इसका शेयर 44.87% बढ़ा है। पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 90.80% रिटर्न दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *