- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Angkrish Raghuvanshi; MI Vs KKR IPL Live Score Update | Shreyas Iyer Rinku Singh Rohit Sharma
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 51वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
MI पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर हैं। आज अगर टीम हारी तो IPL से बाहर हो जाएगी। सीजन में दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच अब तक लीग में हुए मुकाबलों में 72 फीसदी मैच मुंबई ने जीते हैं।
हेड टु हेड में MI आगे
हेड टु हेड में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, KKR को 9 मैचों में सफलता मिली।
कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में अपने 11 मुकाबलों में उसने सिर्फ दो जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला साल 2023 में हुआ था, जिसमें मुंबई 5 विकेट से जीती थी।
तिलक के सबसे ज्यादा रन, बुमराह ने बॉलिंग संभाली
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इस साल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। ओपनिंग में ईशान किशन और पहले विकेट पर सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इस सीजन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हार्दिक पंड्या और टिम डेविड के टीम में होने के बावजूद मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी और भी कमजोर दिख रही है।
गेंदबाजी के लिहाज से हर खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जसप्रित बुमराह पर बहुत ज्यादा दबाव है। जेराल्ड कूट्जी ने विकेट तो लिए हैं लेकिन महंगे भी रहे हैं। MI की कमजोर कड़ी उनका स्पिन अटैक है, जिसमें पीयूष चावला लाइनअप में इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर है।
KKR के लिए सुनील नरेन का शानदार प्रदर्शन
KKR के लिए सुनील नरेन ने एकतरफा प्रदर्शन किया है। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ ही ओपनिंग करते हुए 300+ रन भी बनाए हैं। फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने टीम को शानदार शुरुआत दी। हालांकि, मिडिल ऑर्डर में बैटर्स प्रदर्शन नहीं कर सके है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 137.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वहीं, वेंकटेश अय्यर भी 9 मैचों में 154 रन ही बना सके हैं।
वेदर रिपोर्ट
तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा। ह्यूमिडिटी 50 फीसदी के आसपास रहेगीय़ बारिश की कोई संभावना नहीं है। दूसरी पारी में बॉल गिली हो सकती है।
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 है। MI का आखिरी मैच यहां सीएसके के खिलाफ था जहां चेन्नई ने 206 रन बनाए थे।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।
इम्पैक्ट प्लेयर : अंगकृष रघुवंशी।
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान थुषारा।