स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई (इकाना) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
लखनऊ-कोलकाता इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी। पिछले मुकाबले में कोलकाता ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों का इस सीजन यह 11वां मैच रहेगा। LSG पिछले 10 में से 6 जीत के बाद 12 पॉइंट्स लेकर टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं KKR 10 में से 7 जीत के बाद 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
हेड टु हेड में लखनऊ आगे
लखनऊ और कोलकाता के बीच IPL में कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। 3 लखनऊ ने जीते जबकि महज 1 में कोलकाता को जीत मिली। वहीं, लखनऊ के मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।
राहुल लखनऊ के टॉप स्कोरर
लखनऊ में केएल राहुल, निकोलस पूरन और नवीन-उल-हक कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदलना जानते हैं। LSG के कप्तान केएल राहुल टीम के टॉप स्कोरर हैं। टॉप विकेट टेकर यश ठाकुर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट झटके हैं।
नरेन टॉप विकेट टेकर और सॉल्ट टॉप स्कोरर
कोलकाता के फिल सॉल्ट टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 397 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर सुनील नरेन टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। नरेन ने 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
पिच रिपोर्ट
इकाना की पिच पर IPL में स्पिनर्स ही हावी रहे। यहां अब तक कुल 13 IPL मैच खेले गए। 6 मैच में पहले बैटिंग और 6 में चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा भी रहा। हालांकि इस सीजन चेज करने वाली टीमों को भी फायदा हुआ है।
वेदर कंडीशन
लखनऊ में रविवार को काफी तेज धूप और गर्मी रहेगी, हवा भी तेज रहेगी। हवा की रफ्तार 17 किमी प्रति घंटा रहेगी। मैच वाले दिन यहां का तापमान 26 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
लखनऊ सुपरजायंट्स : केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : प्रेरक मांकड़।
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर : मनीष पांडे, हर्षित राणा।