Amitabh Bachchan gave a special message to Team India | अमिताभ बच्चन ने दिया टीम इंडिया को स्पेशल मैसेज: वर्ल्ड कप प्रोमो में बोले- ये महायुद्ध है, अब हो जा तू तैयार


स्पोर्ट्स डेस्क33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के एक प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है। क्रेडिट- स्टार स्पोर्ट्स - Dainik Bhaskar

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के एक प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है। क्रेडिट- स्टार स्पोर्ट्स

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बॉलीवुड के स्टार अमिताभ बच्चन ने भारतीय टीम को स्पेशल मैसेज दिया है। स्टार स्पोर्ट्स ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का एक प्रोमो वीडियो एक्स पर शेयर किया है। इस वीडियो को अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है।

वीडियो में बच्चन ने कहा, युद्ध तो हर दिन होता है, लेकिन महायुद्ध सबसे कड़ी परीक्षा लेता है। यहां पल-पल पारा चढ़ता है। रग-रग में खून खौलता है। हार जिसके गले मिले, वही वीर सिर उठाकर चलता है।

अमिताभ बच्चन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के लिए एक कविता के रूप में मैसेज दिया..

ये महद्वन्द है-महायुद्ध, तू सुन उसकी ललकार, पहन कवच, कर सीना जोर, अब हो जा तू तैयार, उठा शमशीर, अब बन जा वीर, बुलंद कर ले अपनी तकदीर, दिखा दम, लगा दम, मान मत, तू जीत से कम, तो ये है उस शूर वीर की गाथा, जिसे सुन गर्व से उठे हर माथा, तो ये है उस शूर-वीर की गाथा, जिसे सुन गर्व से उठे हर माथा, ये महा-द्वंद है-महायुद्ध, तुझे देख रहा संसार,विरोधी से तू नजरें मिला, अब हो जा तू तैयार, ये महा-द्वंद है-महायुद्ध, अब हो जा तू तैयार।

फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की थीम पर बना है प्रोमो
इस साल की सबसे बड़ी साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की थीम पर प्रोमो बनाया गया है। इसमें अमिताभ, गुरू द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ के अलावा प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

इस साल की सबसे महंगी फिल्म है ‘कल्कि 2898 AD’
बजट के लिहाज से देखें तो इस साल सबसे बड़ा दांव ‘कल्कि 2898 AD’ पर लगा है। इसका बजट 600 करोड़ है। इसे तेलुगु सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर नाग अश्विन ने बनाया है। प्रभास के लिए ये फिल्म काफी अहम साबित होने वाली है क्योंकि पिछले साल उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ भी 600 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं ‘सलार’ 590 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब हुई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *