Jaiprakash Associates Ltd: जेपी ग्रुप की कंपनियों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। समूह की ही कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स ने रेगुलेटरी को दी जानकारी में कहा है कि वो 4616 करोड़ रुपये के लोन को समय से चुकाने में असफल रहे हैं। इस लोन को भुगतान करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 थी। बता दें, इस 1751 करोड़ रुपये लोन और 2865 करोड़ रुपये उस पर लगा ब्याज है।
जय प्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड ने दी जानकारी में कहा है कि कंपनी को कुल 29,805 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) को 2037 तक चुकाने हैं। जिसके मुकाबले 30 अप्रैल 2024 तक 4616 करोड़ रुपये के देनदारी है। बता दें, कंपनी ने ये लोन अगल-अलग बैंकों से लिया है।
6 महीने में पैसा डबल अब सरकारी कंपनी का शेयर कर रहा कंगाल, एक्सपर्ट बोले बेच दो
क्या है कंपनी का प्लान
29,805 करोड़ रुपये के कुल लोन में से कंपनी की योजना 18,955 करोड़ रुपये को स्पेशल पर्पज़ व्हीकल को ट्रांसफर करना है। कंपनी ने इस पूरे मसले पर सभी हिस्सेदारों से बात कर ली है। हालांकि, इस मसले पर अभी NCLT की मंजूरी मिलना बाकि है। जयप्रकाश एसोसिएट्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एक जिम्मेदारी ऋणदाता के तौर पर हम लोन चुकाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। सीमेंट बिजनेस के डिसइन्वेस्टमेंट आदि के लोन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। बता दें, इन तमाम वित्तीय समस्याओं को लेकर जय प्रकाश एसोसिएट्स कोर्ट में भी लड़ाई लड़ रहा है। ICICI Bank ने NCLT इलाहाबाद में कंपनी की दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए याचिक लगाई है।
1 शेयर पर 240 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, आज है रिकॉर्ड डेट
94% टूट चुका है शेयर
4 जनवरी 2008 को जय प्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों का भाव 323 रुपये के लेवल पर था। जोकि आज 17.25 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक पहुंच गया। यानी तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 95 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
मंगलवार को कंपनी के शेयर 1.30 मिनट पर 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, इस गिरावट के बाद भी स्टॉक का भाव 52 वीक लो लेवल 6.92 रुपये के स्तर से लगभग 3 गुना अधिक है।