Sanju Samson; RR Vs DC IPL LIVE Score Update | Rishabh Pant Yuzvendra Chahal | IPL में आज DC vs RR: दिल्ली में 9 साल से नहीं जीती रॉयल्स, आज यहीं मुकाबला; पॉसिबल प्लेइंग-11


स्पोर्ट्स डेस्क53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 56वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। DC और RR के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला होगा। पिछले मैच में राजस्थान को 12 रन से जीत मिली थी।

RR का इस सीजन आज 11वां मैच रहेगा। टीम 10 में से 8 में जीत और 2 में हार के बाद 16 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर DC का सीजन में 12वां मुकाबला होगा। DC 11 में से 5 जीत और 6 हार के बाद 10 पॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर है।

हेड टु हेड में दो मैच का फर्क
राजस्थान और दिल्ली के बीच IPL में अब तक 28 मुकाबले खेले गए। दिल्ली ने 13 और राजस्थान ने 15 जीते। दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मैच खेले गए। DC को 5 और RR को 3 में जीत मिली। दोनों टीमें यहां आखिरी बार 2019 में भिड़ी थीं। तब दिल्ली को जीत मिली थी। राजस्थान ने यहां आखिरी मैच 2015 में जीता था। उसके बाद दो मैच खेले गए और दोनों दिल्ली ने जीते।

पंत DC के टॉप स्कोरर
दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स और जैक फ्रेजर-मैगर्क भी फॉर्म में हैं। तीनों ने 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। 398 रन के साथ पंत टीम के टॉप स्कोरर हैं। बॉलिंग में मुकेश कुमार 13 लेकर टॉप पर हैं।

पराग के नाम सबसे ज्यादा रन
राजस्थान से नंबर-4 पर बैटिंग कर रहे रियान पराग टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 409 रन बनाए हैं. इनमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 13 विकेट झटके हैं।

पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन होगी। यहां IPL में अब तक कुल 87 मुकाबले खेले गए। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 मैच तो चेज करने वाली टीम ने 46 मुकाबले जीते। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा।

वेदर कंडीशन
मैच वाले दिन दिल्ली में तेज धूप रहेगी और मौसम भी काफी गर्म रहेगा। बारिश की बिल्कुल उम्मीद नहीं है। 7 मई को यहां का तापमान 27 से 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसीख सलाम, खलील अहमद और लिजाड विलियम्स।
इम्पैक्ट प्लेयर : मुकेश कुमार।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर : जोस बटलर।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *