Sunil Narine| IPL-2024 KKR Vs LSG match report analysis; KL Rahul| Rinku Singh| Andre Russell | कोलकाता की लखनऊ पर सीजन में दूसरी जीत: टेबल के टॉप पर आई टीम, नरेन ने खेली 81 रन की पारी, राणा-चक्रवर्ती को 3-3 विकेट


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Sunil Narine| IPL 2024 KKR Vs LSG Match Report Analysis; KL Rahul| Rinku Singh| Andre Russell

लखनऊ41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स पर दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने रविवार को इस सीजन के 54वें मुकाबले में लखनऊ को 98 रन से हराया। इस जीत से कोलकाता पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। टीम के 16 अंक हो गए है। टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से महज एक जीत दूर है।

लखनऊ ने होमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए। इकाना स्टेडियम में पहली बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बना। कोलकाता ने सीजन में छठी बार 200+ का स्कोर बनाया है। जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। सुनील नरेल ने 39 बॉल पर 81 रन की पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

रोचक फैक्ट

  • इकाना स्टेडियम में टी-20 में पहली बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है।

मौजूदा सीजन की पॉइंट्स टेबल

प्लेयर्स परफॉर्मेंस : सुनील नरेन की फिफ्टी, राणा-चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके
KKR से सुनील नरेन ने 39 बॉल पर 81 रन की पारी खेली, जबकि फिल सॉल्ट और अंगकृष रघुवंशी ने 32-32 रन बनाए। रमनदीप ने 6 बॉल पर नाबाद 25 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 रन जोड़े। लखनऊ की ओर से नवीन-उल-हक ने 3 विकेट झटके। यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और कन्कसन प्लेयर युद्धवीर सिंह को एक-एक विकेट मिला।

LSG से मार्कस स्टोयनिस ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 25 रन की पारी खेली। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके। आंद्रे रसेल को 2 विकेट मिले। मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला।

KKR के मैच विनर…

LSG की हार के कारण

  • बिश्नोई के अलावा, सभी गेंदबाजा महंगे रहे लखनऊ के गेंदबाजों ने होमग्राउंड पर खराब गेंदबाजी की। रवि बिश्नोई के अलावा, सभी ने 12 की इकोनॉकी से रन खर्च किए। इससे कोलकाता 235 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इतना ही नहीं, टीम की फील्डिंग भी औसत दर्जे की रही। लखनऊ के खिलाड़ियों ने रनआउट के दो मौके गंवाए। साथ ही तीन कैच ड्रॉप किए।
  • बड़ा टारगेट का दबाव नहीं झेल सके बल्लेबाज रन चेज में लखनऊ के बल्लेबाज दबाव में दिखे। केएल राहुल और अर्शिन कुलकर्णी की जोड़ी टीम को तेज शुरुआत नहीं दिला सकी और पावरप्ले में लखनऊ एक विकेट पर 55 रन ही जुटा पाई। ऐसे में मिडिल ऑर्डर दबाव में आ गया। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। मार्कस स्टोयनिस ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए।
  • मिडिल ओवर्स में लगातार विकेट गंवाए औसत शुरुआत के बाद मिडिल ओवर में लखनऊ की पारी बिखरने लगी। कप्तान केएल राहुल 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर आउट हुए, तब स्कोर 70 रन था। राहुल के आउट होने के बाद बाकी के 8 बल्लेबाज 9 ओवर भी नहीं टिक सके। 16.1 ओवर में लखनऊ का आखिरी विकेट गिरा। निकोलस पूरन 10, आयुष बडोनी 15 और एश्टन टर्नर 16 रन बनाकर आउट हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षल पटेल। इम्पैक्ट प्लेयर : वैभव अरोड़ा।

लखनऊ सुपरजायंट्स : केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और मोहसिन खान।इम्पैक्ट प्लेयर : अर्शिन कुलकर्णी। कन्कसन: युद्धवीर सिंह।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *