- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli | IPL 2024 RCB Vs GT Match Report Analysis; Mohammed Siraj| Faf Du Plessis | Shubman Gill | Rashid Khan | Josh Little| David Miller
बेंगलुरु54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL-2024 में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया। इस जीत से बेंगलुरु ने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात 19.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। स्वप्निल सिंह ने राशिद खान के खिलाफ विनिंग सिक्स लगाया। मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
प्लेयर्स परफॉर्मेंस : फाफ की फिफ्टी; सिराज, वैशाख और दयाल 2-2 विकेट
GT से राहुल तेवतिया 35, डेविड मिलर 30 और शाहरुख खान 37 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान ने 18 रन बनाए। बेंगलुरु से मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख और यश दयाल ने 2-2 विकेट लिए।
RCB से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 23 बॉल पर 64 रन की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 27 बॉल पर 42 रन बनाए। दोनों ने 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। गुजरात से जोशुआ लिटिल ने 4 विकेट झटके, जबकि नूर अहमद को 2 सफलताएं मिलीं।
RCB के मैच विनर्स…
GT की हार के कारण…
- टॉप ऑर्डर फेल रहा बेंगलुरु के खिलाफ गुजरात का टॉप ऑर्डर फेल रहा। ऋद्धिमान साहा 1, शुभमन गिल 2 और साई सुदर्शन 6 रन बनाकर आउट हुए। ये तीनों बल्लेबाज पावरप्ले के अंदर ही आउट हो गए। पावरप्ले के बाद गुजरात का स्कोर 23/3 रहा।
- बेंगलुरु में 147 रन ही बना सकी टीम, 30 रन कम बने गुजरात की टीम बेंगलुरु के छोटे से मैदान पर 147 रन का स्कोर ही बना सकी। लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज महज 11 रन ही जोड़े सके। ऐसे में टीम की ओर से 30 रन कम बने।
- कोहली के रनआउट का मौका गंवाया 148 रन का टारगेट चेज करने उतरी बेंगलुरु की पारी की पहली बॉल पर डेविड मिलर ने कोहली को रनआउट करने का मौका गंवाया। जीवनदान मिलने के बाद कोहली ने फाफ के साथ मिलकर बेंगलुरु को विस्फोटक शुरुआत दिलाई।
- बेंगलुरु के ओपनर्स की विस्फोटक शुरुआत रन चेज में बेंगलरु के ओपनर्स ने विस्फोटक शुरुआत की। फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की जोड़ी ने 29 बॉल पर 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।
GT के खिलाड़ियों का प्रदर्शन
यहां से मैच रिपोर्ट…
गुजरात की खराब शुरुआत, पावरप्ले में स्कोर 23/3
पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 3 विकेट पर 23 रन ही बनाए। टीम ने पावरप्ले में सीजन का सबसे छोटा स्कोर रहा। यह पावरप्ले में गुजरात का भी लोएस्ट स्कोर रहा।
शाहरुख-मिलर ने पारी संभाली
23 पर 3 विकेट गंवाने के बाद शाहरुख खान ने डेविड मिलर के साथ मिलकर गुजरात की पारी संभाली। दोनों ने 37 बॉल पर 61 रनों की साझेदारी की। बाद में राहुल तेवतिया ने राशिद खान के साथ 29 बॉल पर 44 रन की पार्टनरशिप की।
फाफ-विराट ने 92 रन की साझेदारी की
रन चेज में बेंगलुरु की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली के साथ 35 बॉल पर 92 रन की साझेदारी की। फाफ ने 23 बॉल पर 64 रन बनाए।
कार्तिक-स्वप्निल की साझेदारी ने जिताया
ओपनिंग साझेदारी के बाद 25 रन बनाने में 6 विकेट गंवाने के बाद दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने 18 बॉल पर 35 रन की साझेदारी करके टीम को 4 विकेट की जीत दिला दी।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाख और यश दयाल।इम्पैक्ट प्लेयर: रजत पाटीदार।
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर: विजय शंकर।