Rishabh Pant; SRH vs RR | IPL 2024 Match Moments Update | रनआउट में बचे हेड, अगली गेंद पर बोल्ड: हेटमायर का 106 मीटर लम्बा छक्का, भुवनेश्वर ने आखिरी बॉल पर 2 रन बचाए; मोमेंट्स


हैदराबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराया। भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में 13 और आखिरी बॉल पर 2 रन डिफेंड किए। SRH के ट्रैविस हेड मैच में रनआउट होने से बचे लेकिन अगली ही बॉल पर बोल्ड हो गए।

राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए, वहीं टीम के शिमरोन हेटमायर ने 106 मीटर लम्बा छक्का लगाया।

SRH vs RR मैच के टॉप मोमेंट्स…

1. ट्रैविस हेड को पहली बॉल पर जीवनदान
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड को मैच की पहली ही बॉल पर जीवनदान मिला। ट्रेंट बोल्ट ने फुलर लेंथ बॉल फेंकी, हेड ने ड्राइव किया और बॉल पॉइंट की दिशा में जाने लगी। यहां खड़े रियान पराग ने हाथ अड़ाया लेकिन गेंद उनके हाथ को छूकर बाउंड्री के पार चली गई। जीवनदान के वक्त हेड खाता भी नहीं खोल सके थे, उन्होंने 58 रन बना दिए।

ट्रैविस हेड को पहली बॉल पर जीवनदान मिला।

ट्रैविस हेड को पहली बॉल पर जीवनदान मिला।

2. फील्डिंग के वक्त इंजर्ड हुए ध्रुव जुरेल
राजस्थान की फील्डिंग के दौरान युवा ध्रुव जुरेल इंजर्ड हो गए। 9वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका बचाने के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। वह बाउंड्री तो नहीं बचा सके लेकिन इंजर्ड होकर ग्राउंड के बाहर चले गए। उन्होंने फिर फील्डिंग नहीं की लेकिन टीम के लिए बैटिंग करने उतर गए।

ध्रुव जुरेल फील्डिंग करने के दौरान इंजर्ड हो गए।

ध्रुव जुरेल फील्डिंग करने के दौरान इंजर्ड हो गए।

3. रनआउट में बचे हेड, अगली बॉल पर बोल्ड भी हुए
SRH के ट्रैविस हेड 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर रनआउट होने से बचे। संजू सैमसन के डायरेक्ट हिट के वक्त उनका बैट पिच में नहीं आया था, इसके बावजूद उन्हें नॉटआउट करार दिया। इस पर विवाद भी हुआ, लेकिन आवेश खान ने उन्हें अगली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। हेड ने 44 बॉल पर 58 रन बनाए।

ट्रैविस हेड रनआउट में बचने के बाद बोल्ड हो गए।

ट्रैविस हेड रनआउट में बचने के बाद बोल्ड हो गए।

4. पैट कमिंस ने कैच छोड़ा
राजस्थान की पारी के दौरान चौथे ओवर में कप्तान पैट कमिंस ने आसान कैच छोड़ा। ओवर की पहली बॉल मार्को यानसन ने फुलर लेंथ फेंकी, यशस्वी जायसवाल ने शॉट खेला लेकिन बॉल मिड-ऑफ की ओर हवा में चली गई। यहां खड़े कमिंस ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के वक्त यशस्वी 7 रन के स्कोर खेल रहे थे, उन्होंने 67 रन की पारी खेल दी।

यशस्वी जायसवाल को पैट कमिंस ने जीवनदान दिया।

यशस्वी जायसवाल को पैट कमिंस ने जीवनदान दिया।

यशस्वी जायसवाल 67 रन बनाकर बोल्ड हुए।

यशस्वी जायसवाल 67 रन बनाकर बोल्ड हुए।

5. यानसन ने फेंकी लगातार 2 नो-बॉल
SRH के मार्को यानसन इस सीजन दूसरा ही मैच खेल रहे थे, उन्होंने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में लगातार 2 नो-बॉल फेंक दी। हालांकि उन्होंने फ्री हिट पर कोई रन भी नहीं दिया। उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर 2 नो-बॉल फेंकी, हालांकि इन पर बैट से एक ही रन बना। उन्होंने फ्री हिट पर भी महज एक रन दिया।

मार्को यानसन ने पारी के चौथे ओवर में 2 नो-बॉल फेंकी।

मार्को यानसन ने पारी के चौथे ओवर में 2 नो-बॉल फेंकी।

6. अभिषेक शर्मा ने छोड़ा कैच
छठे ओवर में रियान पराग को जीवनदान मिला। थंगारसु नटराजन ने ओवर की पांचवीं बॉल फुलर लेंथ फेंकी, पराग ने ड्राइव किया और बॉल कवर्स की दिशा में चली गई। यहां खड़े अभिषेक शर्मा ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के वक्त पराग 24 रन पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने 77 रन की पारी खेल दी।

रियान पराग को अभिषेक शर्मा ने पावरप्ले में जीवनदान दिया।

रियान पराग को अभिषेक शर्मा ने पावरप्ले में जीवनदान दिया।

7. हेटमायर ने लगाया 106 मीटर लम्बा छक्का
18वें ओवर में राजस्थान के शिमरोन हेटमायर ने 106 मीटर लम्बा छक्का लगा दिया। ओवर की पहली बॉल नटराजन ने स्लोअर फेंकी, हेटमायर आगे निकलकर आए और लॉन्ग ऑन की दिशा में सिक्स लगा दिया। हालांकि इसी ओवर में हेटमायर आउट भी हुए, उन्होंने 13 रन बनाए।

शिमरोन हेटमायर ने नटराजन के खिलाफ 106 मीटर लम्बा सिक्स लगाया।

शिमरोन हेटमायर ने नटराजन के खिलाफ 106 मीटर लम्बा सिक्स लगाया।

8. भुवनेश्वर ने आखिरी बॉल पर डिफेंड किए 2 रन
हैदराबाद से भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए थे। उन्होंने फिर पारी के आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड भी किए, उन्होंने रोवमन पॉवेल और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ 5 बॉल पर 11 रन दिए। आखिरी बॉल 2 रन चाहिए थे, उन्होंने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की और पॉवेल लो फुल-टॉस पर LBW हो गए। इस तरह हैदराबाद को एक रन से जीत मिली।

भुवनेश्वर कुमार ने मैच में 41 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने पॉवेल के अलावा संजू सैमसन और जोस बटलर को पवेलियन भेजा। इस प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड किए।

भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड किए।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *