- Hindi News
- Sports
- Rohit Sharma; India T20 World Cup Squad 2024 Update | Shubhman Gill Rinku Singh
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने पर कहा है कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद समय कम था, इसलिए हमने रोहित को ही कप्तान बनाए रखा।
वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चार स्पिनर्स के चयन पर कहा कि हमें 4 स्पिनर्स की जरूरत थी। हमने वेस्टइंडीज में क्रिकेट खेला है। टेक्निकली स्पिनर्स की जरूरत क्यों है। मैं इसका खुलासा वेस्टइंडीज में करूंगा।
दो दिन पहले 28 अप्रैल को सिलेक्शन कमेटी ने 2 जून से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 मेंबर्स की भारतीय टीम का ऐलान किया था। केएल राहुल को इस टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि रिंकू सिंह और शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा है।
रोहित शर्मा की मुख्य बातें
- मिडिल ऑर्डर में हमें तेज खेलने वाला बल्लेबाज चाहिए था, जो बिना सोचे खेले कि गेंदबाज कौन है। इसलिए हमने शिवम दुबे को चुना। उसने पहले भी कुछ इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वे बॉलिंग भी कर सकते हैं। उन्होंने भले ही IPL में गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन वे डोमेस्टिक क्रिकेट में बहुत गेंदबाजी कर चुके हैं। अगर हम चाहेंगे कि शिवम टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ ओवर्स फेंके। हार्दिक पंड्या भी बॉलिंग करेंगे।
- फॉर्मेशन पर रोहित ने कहा कि सभी ऑप्शन ओपन है। वेस्टइंडीज और न्यूयॉर्क में बनी पिच को देखते हुए निर्णय लेंगे। हम पहली बार न्यूयॉर्क जा रहे है। हमें वहां की पिच का अंदाजा नहीं है। सभी समीकरण को देखते हुए 15 में से प्लेइंग इलेवन में लेंगे।
- चांस है कि कुलदीप और चहल एक साथ खेलें। जडेजा, अक्षर और कुलदीप भी एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं। प्लेइंग में 3 स्पिनर्स साथ हो सकते हैं।
- वॉशिंगटन सुंदर ने काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है। इस IPL उन्हें ज्यादा मौका भी नहीं मिला है। वहीं, हमारे पास आर अश्विन और अक्षर पटेल जैसे ऑप्शन थे, इसलिए उनका सिलेक्शन नहीं हुआ।
अजित अगरकर की मुख्य बातें…
- अगरकर ने कोहली के स्ट्राइक-रेट पर कहा- ‘हम उनके स्ट्राइक-रेट पर चर्चा नहीं कर रहे हैं। IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच अंतर है। आपको अनुभव की जरूरत है। हमें टीम में बैलेंस और पावर मिला है।’
- आईपीएल में जो हो रहा है, उससे पॉजीटिव चीजें लेने की कोशिश करें। वर्ल्ड कप मैच का दबाव अलग होता है।
- IPL का परफॉर्मेंस पर फिटनेस और गेम समझ आता है, लेकिन किसी को भी 3-4 हफ्ते की क्रिकेट पर जज नहीं किया जा सकता है। इसलिए हमने IPL के अलावा भी इंटरनेशनल क्रिकेट को देखते हुए निर्णय लिया।
- वाइस कैप्टनसी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। वह टीम को बैलेंस देगा। वे बेहतरीन प्लेयर है, उनके होने से कप्तान के पास प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का मौका मिलेगा।
- रिंकू ने कुछ भी गलत नहीं किया है, यहां तक कि शुभमन गिल ने भी। रोहित को अधिक विकल्प देने के लिए टीम में कुछ रिस्ट स्पिनर हैं। ऐसा ही अक्षर के लिए भी है, जो एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं। हमने सोचा कि एक और गेंदबाजी विकल्प उपयोगी हो सकता है। यह हमारे लिए कठिन था, लेकिन दिन के अंत में हमें टीम चुननी थी।
5 जून को भारत का पहला मैच आयरलैंड से, 9 को पाकिस्तान से खेलेंगे
टीम इंडिया पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। टीम का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से होगा।
कनाडा और अमेरिका के बीच होगा ओपनिंग मैच
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच डलास में होगा। फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा। सुपर-8 और नॉकआउट मैच वेस्टइंडीज में होंगे।