बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में तूफानी तेजी है। एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर 1 महीने में 50 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार 2 मई को 485 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में और तेजी देखने को मिलेगी। नए लिथियम सेल प्लांट के साथ इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स (EV) पर कंपनी के फोकस से एनालिस्ट एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों को लेकर पॉजिटिव हैं।
540 रुपये तक जा सकते हैं एक्साइड के शेयर
ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदने को कहा है। ब्रोकरेज हाउस ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए 540 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। पहले, नुवामा ने एक्साइड के शेयरों के लिए 370 रुपये का टारगेट दिया था। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एक्साइड इंडस्ट्रीज ने हाल में बैटरी सप्लाई के लिए हुंडई/किआ के साथ साझेदारी की है। साथ ही, कई संभावित कस्टमर्स के साथ बातचीत कर रही है। वहीं, विदेशी ब्रोकरेज हाउस नोमुरा का कहना है कि लिथियम-ऑयन बिजनेस में एक्साइड इंडस्ट्रीज प्लांट्स में इनवेस्टमेंट, टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप और कस्टमर अप्रूवल्स के मामले में अपने प्रतिस्पर्धियों से कहीं आगे है।
MDH-एवरेस्ट मसाला विवाद: एक्शन मोड में FSSAI, क्वालिटी पर जांच दायरे को बढ़ाया
2 साल में कंपनी के शेयरों में 250% की तेजी
एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के शेयरों में पिछले 2 साल में 250 पर्सेंट की तेजी आई है। बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर 17 जून 2022 को 136.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 मई 2024 को 485 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में 150 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3 मई 2023 को 192.70 रुपये पर थे, जो कि 2 मई 2024 को 485 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 186.25 रुपये है।
खूब डिमांड में है ये PSU स्टॉक, इस खबर के बाद निवेशकों की पसंद बना शेयर