Pakistan Cricket Team Coaches Update
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान का नया टेस्ट कोच नियुक्त किया गया है, जबकि साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को वाइट बॉल कोच बनाया गया है।
अजहर महमूद जिन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कोच बनाया गया था, सभी फॉर्मेट में सहायक कोच के रूप में काम करते रहेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को यह जानकारी दी।(Pakistan Cricket Team Coaches Update)
कर्स्टन के कोच रहते ही भारत जीता था 2011 में वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में गैरी कर्स्टन के कोच रहते ही भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। दरअसल, जून में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में पाकिस्तान बोर्ड ने गैरी कर्स्टन को कोच नियुक्त कर एक बड़ा फैसला किया है।
आर्थर, ब्रैडबर्न और पुटिक ने इस्तीफा दिया मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने भी हाल ही में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। अप्रैल 2023 में मिकी आर्थर को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था। ब्रैडबर्न को पिछले साल की शुरुआत में टीम का मुख्य कोच घोषित किया गया था। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू पुटिक अप्रैल 2023 से पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच थे।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद PCB के सपोर्ट स्टाफ में कई बदलाव ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद PCB ने अपने सपोर्ट स्टाफ में कई बदलाव किए। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ करने से चूक गई थी। PCB ने उसके बाद शाहीन अफरीदी को टी-20 टीम का कप्तान बनाया था। लेकिन पिछले महीने PCB ने फिर बाबर आजम को कप्तानी सौंप दी है।