Ishan Kishan Fined; DC Vs MI IPL Code of Conduct Violation | BCCI | BCCI ने ईशान किशन पर फाइन लगाया: DC के खिलाफ मैच में IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया, MI बैटर ने गलती स्वीकारी

Ishan Kishan Fined

Ishan Kishan Fined
Ishan Kishan Fined

ईशान किशन ने सीजन के सभी मैच खेले हैं।

मुंबई इंडियंक के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन पर 10 फीसदी का मैच फीस पर जुर्माना लगाया गया है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए किशन पर फाइन लगाया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद जारी अपने बयान में कहा कि किशन ने ऑफेंस स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है।

किशन पर लगा लेवल-1 का ऑफेंस
बोर्ड ने कहा कि 25 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 का ऑफेंस किया है।

आर्टिकल 2.2 में IPL में यूज हो रहे इक्विपमेंट और प्रॉपर्टी के नुकसान का जिक्र है। इसके मुताबिक विकेटों को लात मारना और कोई भी कार्रवाई जो जानबूझकर या लापरवाही से की गई हो, वो एक ऑफेंस है। इसमें विकेट के अलावा विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री फेंस, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, मिरर, खिड़कियां और अन्य फिटिंग को नुकसान पहुंचाना भी शामिल है।

Ishan Kishan Fined
Ishan Kishan Fined

ईशान किशन ने मैच में 14 बॉल में 20 रन बनाए।

ईशान का ऑफेंस स्पष्ट नहीं हुआ
BCCI ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किशन ने मैच के दौरान क्या किया जिसके कारण उनपर जुर्माना लगाया गया है। घटना पारी के दौरान हुई या उस समय जब टीमें इनिंग्स ब्रेक के दौरान या मैच से पहले या बाद में मैदान से बाहर थीं।

MI vs DC मुकाबले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

मैदान पर पतंग गिरी, पंत ने उड़ाने की कोशिश की:बॉल करते समय फिसले विलियम्स, सूर्या ने लगाया ‘सुपला’ शॉट; मोमेंट्स

Ishan Kishan Fined
Ishan Kishan Fined

मैच के दौरान पतंग रोहित शर्मा के पास गिरी, जिसे पंत ने उड़ाने की कोशिश की। वहीं, IPL में डेब्यू करने वाले लिजाद विलियम्स लीग में पहली बॉल फेंकते हुए फिसल गए। सूर्यकुमार यादव ने अपना सिग्नेचर ‘सुपला’ शॉट भी खेला।

Social Media handles (FacebookLinkedinTwitter

Go to our Website for News and Articles: https://informtoyou.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *