MI vs DC IPL 2024 LSG vs SRH Points Table Analysis GT vs RCB Virat Kohli | IPL 2024 का गणित: हार कर भी नंबर-4 पर कायम लखनऊ, आज CSK कर सकती है टॉप-3 में वापसी

IPL 2024 का गणित

IPL 2024 का गणित
IPL 2024 का गणित

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 17वें सीजन के 44 मैच खत्म हो चुके हैं। शनिवार को 2 मैच खेले गए। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 10 रन से हराया। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स को दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से हराया।

शनिवार के नतीजों के बाद राजस्थान टॉप पर कायम है, वहीं लखनऊ भी टॉप-4 में बरकरार है। दूसरी ओर दिल्ली ने टॉप-5 टीमों में जगह बना ली, वहीं मुंबई 9वें नंबर पर बरकरार है।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति…

IPL 2024 का गणित
IPL 2024 का गणित

दिल्ली ने बनाई टॉप-5 में जगह
शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 257 रन बनाए। मुंबई ने भी कड़ी टक्कर दी लेकिन टीम 20 ओवर में 247 रन ही बना सकी।

  • दिल्ली की पिछले 5 मैचों में यह चौथी जीत रही। टीम 10 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई। दिल्ली ने चेन्नई को छठे स्थान पर धकेला।
  • मुंबई की 9 मैचों में छठी हार रही, टीम इस सीजन महज 3 जीत से 6 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर बरकरार है।

राजस्थान टॉप पर कायम
शनिवार को दूसरे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए। राजस्थान ने 19 ओवर में 3 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

  • राजस्थान की 9 मैचों में यह 8वीं जीत रही। टीम 16 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर कायम है। राजस्थान अब प्लेऑफ में जगह पक्की करने से महज एक जीत दूर है।
  • लखनऊ की 9 मैचों में चौथी हार रही, टीम 5 जीत से 10 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर बरकरार है। इतने ही पॉइंट्स लेकर हैदराबाद और कोलकाता LSG से ऊपर हैं। क्योंकि दोनों का रन रेट लखनऊ से बेहतर है।

आज गुजरात के पास टॉप-5 में आने का मौका
17वें सीजन में आज भी 2 मैच खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। गुजरात के 9 मैचों में 4 जीत और 5 हार से 8 पॉइंट्स हैं और टीम 7वें नंबर पर है। आज जीतने पर टीम 10 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंचेगी। जीत 70 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम टॉप-5 में भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 7वें नंबर पर ही रहेगी।

IPL 2024 का गणित
IPL 2024 का गणित

बेंगलुरु पहुंच सकती है 8वें नंबर पर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 में से महज 2 मैच जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर टीम 6 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर ही रहेगी। जीत अगर 60 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम 8वें नंबर पर भी आ सकती है।

IPL 2024 का गणित
IPL 2024 का गणित

CSK कर सकती है टॉप-4 में वापसी
रविवार को दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स होमग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। CSK 8 में से 4 मैच जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है। आज का मैच जीतने पर टीम 10 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। जीत 40 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम नंबर-2 पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम छठे नंबर पर ही रहेगी।

IPL 2024 का गणित
IPL 2024 का गणित

हैदराबाद के पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन अपने बैटर्स की वजह से चर्चाओं में है। टीम ने 8 में से 5 मैच उन्हीं के दम पर जीते हैं। हैदराबाद 10 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। चेन्नई को हराने पर टीम दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर टीम चौथे नंबर पर भी खिसक सकती है।

IPL 2024 का गणित
IPL 2024 का गणित

बुमराह के पास पहुंची पर्पल कैप
MI के जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली के खिलाफ एक विकेट लिया, इसी के साथ वह 14 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर में पहले नंबर पर पहुंच गए। DC के मुकेश कुमार 13 विकेट के साथ चौथे नंबर पर पहुंचे।

IPL 2024 का गणित
IPL 2024 का गणित

ऑरेंज कैप रेस में पहुंचे सैमसन और राहुल
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन RCB के विराट कोहली ने बनाए हैं, उनके नाम 9 मैचों में 430 रन हैं। RR के संजू सैमसन 385 रन के साथ दूसरे और LSG के केएल राहुल 378 रन के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचे। DC के ऋषभ पंत भी 371 रन के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए।

IPL 2024 का गणित
IPL 2024 का गणित

बाउंड्री के बादशाह कोहली ही हैं
17वें सीजन में सबसे ज्यादा चौके विराट कोहली ने ही लगाए हैं, उनके नाम 9 मैचों में 40 चौके हैं। आज SRH के ट्रैविस हेड एक चौका लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं। CSK के ऋतुराज गायकवाड भी 2 चौके लगाकर टॉप पर आ सकते हैं।

IPL 2024 का गणित
IPL 2024 का गणित

पंत ने बनाई टॉप सिक्स हिटर में जगह
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत 10 मैचों में 23 सिक्स लगा चुके हैं, इसी के साथ वह टॉप सिक्स हिटर में चौथे नंबर पर पहुंच गए। शुरुआती 2 स्थानों पर हैदराबाद के हेनरिक क्लासन और अभिषेक शर्मा हैं। क्लासन के 27 और अभिषेक के 26 छक्के हैं।

IPL 2024 का गणित
IPL 2024 का गणित

Social Media handles (FacebookLinkedinTwitter

Go to our Website for News and Articles: https://informtoyou.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *