Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates | 25 April | कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 10.73% टूटा: सेंसेक्स 486 अंक की तेजी के साथ 74,339 पर बंद, निफ्टी में भी 167 अंक की बढ़त रही

शेयर बाजार में आज यानी 25 अप्रैल को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 486 अंक की तेजी के साथ 74,339 के स्तर पर बंद हुआ। (Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates)

वहीं निफ्टी में भी 167 अंक की तेजी रही, ये 22,570 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली।

PSU बैंक में सबसे ज्यादा 3.77% की तेजी रही
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.77% की तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी फार्मा में 1.57%, निफ्टी मेटल में 1.11% और निफ्टी हेल्थकेयर में 1.38% की तेजी देखने को मिली। जबकि, निफ्टी रियल्टी में 0.25% और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.43% की गिरावट देखने को मिली।

(Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates)

प्रतिबंधों के बाद कोटक बैंक का शेयर 10.73% टूटा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी गई है। इसके चलते आज कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 10.73% की गिरावट देखने को मिली।

(Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates)

बैंक पर ये प्रतिबंध लगाने का कारण बताते हुए RBI ने कहा कि 2022 और 2023 के बीच उसने पर्याप्त आईटी इंफ्रास्टक्चर नहीं होने को लेकर बैंक को अपनी चिंता जताई थी, लेकिन बैंक इन कमियों को दूर करने में लगातार विफल रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल भी बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 24 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 114 अंक चढ़कर 73,852 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 34 अंक की तेजी रही थी। ये 22,402 के स्तर पर बंद हुआ था।

(Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates)

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *