Asian U20 Athletics Championships 2024: India got four medals in Asian Under-20 Athletics Championship | एशियन अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को चार मेडल: दीपांशु ने जीता गोल्ड; रोहन, प्रियांशु और रितिक राठी ने जीता सिल्वर

Asian U20 Athletics Championships 2024

Asian U20 Athletics Championships 2024:

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Asian U20 Athletics Championships 2024: India Got Four Medals In Asian Under 20 Athletics Championship

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Asian U20 Athletics Championships 2024
Asian U20 Athletics Championships 2024

जेवलिन में दीपांशु (दाएं) ने 70.29 मीटर की दूरी के साथ गोल्ड, जबकि रोहन यादव ने 70.03 मीटर की दूरी के साथ सिल्वर मेडल जीता।

दुबई में बुधवार से शुरू हुए अंडर-20 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीटों ने पहले दिन एक गोल्ड सहित कुल चार मेडल जीते। जेवलिन में गोल्ड और सिल्वर भारतीय एथलीटों ने झटके, वहीं 1500 मीटर और डिस्कस थ्रो में भी भारत को सिल्वर मेडल मिले।(Asian U20 Athletics Championships 2024)

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 24 से 27 अप्रैल तक है। भारत से 31 पुरुषों सहित 60 सदस्यीय टीम इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। यह चैंपियनशिप पेरू के लीमा में 27-31 अगस्त को होने वाली वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग भी है।

बुधवार को पहले दिन दीपांशु ने 70.29 मीटर जेवलिन थ्रो कर भारत को पहला गोल्ड दिलाया। वहीं इस इवेंट 70.23 के साथ यूपी के रोहन यादव दूसरे स्थान पर रहे। यूपी के ही प्रियांशु ने पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में 3:50.85 सेकेंड के साथ सिल्वर जीता। जबकि कतर के एतौलगाजी ने गोल्ड जीता।(Asian U20 Athletics Championships 2024)

डिस्कस में रितिक राठी ने 52.23 मीटर का थ्रो कर सिल्वर जीता
वहीं डिस्कस थ्रोअर रितिक राठी ने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने पहला थ्रो 49.97 मीटर फेंका। दूसरे प्रयास में उन्हें कोई अंक नहीं मिला। वहीं उन्होंने तीसरे चांस में 52.23 मीटर फेंक कर मेडल की दावेदारी प्रस्तुत किया। चौथे प्रयास में फिर से उन्हें कोई अंक नहीं मिला, जबकि पांचवां चांस में 50.35 मीटर था और उनका अंतिम और छठा प्रयास 53.01 मीटर था।

कतर के जिब्राइन एडौम अहमत को गोल्ड मिला। उन्होंने 54.80 मीटर का थ्रो फेंका था। सऊदी अरब के हसन मुबारक अलहसाई ने 50.41 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

डिस्कस थ्रोअर रितिक राठी ने 52.23 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता।

डिस्कस थ्रोअर रितिक राठी ने 52.23 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता।

लक्षिता, तन्वी और विनोद सैंडलिया 800 मीटर फाइनल में भिड़ेंगे
वहीं बुधवार को 800 मीटर के हीट इवेंट में महिला एथलीट लक्षिता और तन्वी के साथ के साथ पुरुष एथजलीट विरोद सैंडिलया फाइनल में पहुंच गए हैं।
बुधवार को 800 मीटर हीट में लक्षिता 2:09.39 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि तन्वी मलिक 2:12.82 के समय के साथ अपनी हीट में चौथे स्थान पर रहीं।

अनुष्का और संगीता, अमन चौधरी 400 मीटर में मेडल की होड़ में शामिल
400 मीटर दौड़ में अनुष्का दत्तात्रेय कुंभार और एसएआई संगीता डोडला फाइनल में पहुंच कर मेडल की उम्मीद को बरकरार रखा है। अनुष्का दत्तात्रेय कुंभार 400 मीटर हीट में पहले स्थान पर रहीं। उन्होंने 55.75 सेकेंड का समय निकाला। संगीता डोडला ने 56.21 सेकेंड का समय लेकर अपनी हीट में दूसरा स्थान हासिल किया और पोडियम की दौड़ में बनी हुई हैं।
पुरुषों की 400 मीटर हीट में अमन चौधरी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल राउंड में प्रवेश किया। उन्होंने अपनी हीट में शीर्ष पर पहुंचने के लिए 48 सेकंड का समय लिया।

Asian U20 Athletics Championships 2024:

Source link

There is more news…

We are also on Social Media Plateform (Facebook, Linkedin, Twitter)

Go to our Website for News and Articles: https://informtoyou.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *