रेमेडियम लाइफकेयर के शेयरों ने पिछले 5 साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। रेमेडियम लाइफकेयर के शेयर पिछले 5 साल में 56 पैसे से बढ़कर 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 17000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। रेमेडियम लाइफकेयर अब निवेशकों को एक और तोहफा देने की तैयारी में है। कंपनी अपने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर दे सकती है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 3 मई को 100.20 रुपये पर बंद हुए हैं।
10 मई को हो सकता है बोनस शेयर का ऐलान
रेमेडियम लाइफकेयर (Remedium Lifecare) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 10 मई 2024 को होनी है। इस बैठक में कंपनी बोर्ड मार्च 2024 तिमाही के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट और बोनस शेयर पर विचार और उन्हें अप्रूव करेगा। रेमेडियम लाइफकेयर इससे पहले जुलाई 2023 में भी बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने उस समय 9:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 5 शेयर पर 9 बोनस शेयर दिए थे। कंपनी ने सितंबर 2023 में शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी किया था।
मालामाल करने वाले शेयरों का होगा बंटवारा, 6 महीने में पैसा डबल, डीटेल्स
56 पैसे से 5 साल में 100 के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
रेमेडियम लाइफकेयर के शेयरों में पिछले 5 साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 9 मई 2019 को 56 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 3 मई 2024 को 100.20 रुपये पर बंद हुए हैं। रेमेडियम लाइफकेयर के शेयरों में पिछले 5 साल में 17793 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। वहीं, पिछले 2 साल में कंपनी के शेयर 1949 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रेमेडियम लाइफकेयर के शेयर 6 मई 2022 को 4.89 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 मई 2024 को 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 179.66 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 56.03 रुपये है।
1 शेयर पर 194 रुपये का डिविडेंड देगी दिग्गज कंपनी, निवेशक गदगद