2 रुपये से 2800 के पार पहुंचे सोलर कंपनी के शेयर, 4 साल में 137000% की तूफानी तेजी


सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 2871.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले 4 साल में ही 2 रुपये से 2800 रुपये के पार पहुंचे हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 137000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वारी रिन्यूएबल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3037.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 157.02 रुपये है।

4 साल में शेयरों में 137000% से ज्यादा का उछाल
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) के शेयर 31 जुलाई 2020 को 2.08 रुपये पर थे। सोलर बिजनेस से जुड़ी कंपनी वारी रिन्यूएबल के शेयर 6 मई 2024 को 2871.40 रुपये पर बंद हुए हैं। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने पिछले 4 साल में निवेशकों को 137948 पर्सेंट का रिटर्न निवेशकों को दिया है। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले 2 साल में 4573 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 6 मई 2022 को 61.45 रुपये पर थे, जो कि अब 2871.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

सरकारी तेल कंपनी बांटेगी फ्री शेयर, 9 मई को अहम बैठक, आपने लगाया है दांव?

एक साल में 1367% चढ़ गए कंपनी के शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) के शेयर पिछले एक साल में 1367 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 8 मई 2023 को 195.66 रुपये पर थे, जो कि अब 2871.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 554 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को वारी रिन्यूएबल के शेयर 438.83 रुपये पर थे, जो कि अब 6 मई 2024 को 2871.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में सोलर एनर्जी बिजनेस से जुड़ी कंपनी वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 951 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 7 नवंबर 2023 को 273 रुपये पर थे, जो कि अब 2800 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

IPO के लिए एक्टिव फर्स्टक्राइ की पैरेंट कंपनी, सेबी को फिर से दिए दस्तावेज

कंपनी ने दिए हैं 57 बोनस शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। कंपनी ने जुलाई 2014 में 57:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। कंपनी ने हर 10 शेयर पर निवेशकों को 57 बोनस शेयर दिए थे। कंपनी ने मार्च 2024 में ही अपने शेयरों का बंटवारा किया है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *