₹90 के नीचे इस बैंक का शेयर, अब 44% बढ़ा प्रॉफिट, डिविडेंड बांटने का ऐलान


IDBI Bank result: प्राइवेट सेक्टर के आईडीबीआई बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 44 प्रतिशत उछलकर 1628 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 1133 करोड़ रुपये रहा था।

कितनी रही आमदनी: बैंक ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 7,887 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 7,014 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष के लिए बैंक का प्रॉफिट 55 प्रतिशत बढ़कर 5,634 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का प्रॉफिट 3,645 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल आमदनी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 30,037 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 24,942 करोड़ रुपये थी।

आईडीबीआई बैंक की शुद्ध ब्याज आय मार्च तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 3,688 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 3,280 करोड़ रुपये थी। एनपीए रेश्यो की बात करें तो 31 मार्च, 2024 को सुधरकर 0.34 प्रतिशत हो गया, जो 31 मार्च, 2023 को 0.92 प्रतिशत था।

डिविडेंड का ऐलान

आईडीबीआई बैंक के निदेशक मंडल ने 15 प्रतिशत डिविडेंड का प्रस्ताव दिया है जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। यह डिविडेंड प्रति शेयर 1.50 रुपये का पड़ता है। इस बैंक के शेयर की बात करें तो 89.41 रुपये है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 1.91% टूटकर बंद हुआ था। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 98.70 रुपये है। शेयर ने फरवरी 2024 में इस भाव को टच किया थाा। 

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

आईडीबीआई बैंक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 94.71 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 5.29 फीसदी की हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में सरकार और एलआईसी शामिल हैं। सरकार की हिस्सेदारी 45.48 फीसदी की है तो एलआईसी की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *