Ashirwad Capital Ltd share: स्टॉक मार्केट में कुछ ऐसी भी कंपनियां लिस्टेड हैं जिनके शेयर की कीमत 10 रुपये से कम है लेकिन वह अपने निवेशकों को समय-समय पर तोहफे देती हैं। ऐसी ही एक कंपनी- आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड है। इस कंपनी के शेयर की कीमत 5.57 रुपये है। बीते शुक्रवार को यह शेयर अपनी 5.47 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 1.83% चढ़कर बंद हुआ। इसी साल एक फरवरी को शेयर की कीमत 8.24 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी था। वहीं, 26 मई 2023 को शेयर ने 3.27 रुपये को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
बोनस शेयर बांटेगी कंपनी
हाल ही में आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को अपने निदेशक मंडल की बैठक की जानकारी दी है। इसी दौरान कंपनी ने बोनस शेयर के प्रस्ताव के बारे में भी बताया। कंपनी ने एक्सचेंज से कहा- आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक 10/05/2024 को निर्धारित है। इस बैठक में अन्य बातों के अलावा 31 मार्च को समाप्त तिमाही नतीजे की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा इक्विटी शेयरों के बोनस इश्यू की घोषणा का प्रस्ताव भी है।
दमानी की कंपनी ने दिखाया दम, 22% उछला प्रॉफिट, अब शेयर पर फोकस
हमें इमेज की चिंता है… RBI के एक्शन पर कोटक बैंक के एमडी ने किया रिएक्ट
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
मार्च 2024 के आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो प्रमोटर्स के पास 51 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के प्रमुख प्रमोटर में शिल्पा पोद्दार, दिनेश पोद्दार शामिल हैं। इन दोनों के पास कंपनी के क्रमश: 10.27 फीसदी और 16.40 फीसदी शेयर हैं।
कंपनी के बारे में
साल 1985 में वजूद में आई कंपनी आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड एक गैर-बैंक वित्त कंपनी है जो मुख्य रूप से स्टॉक और सिक्योरिटीज में निवेश पर ध्यान केंद्रित करती है। इसकी कारोबारी गतिविधियों में पत्थरों की नक्काशी, पेंटिंग और आभूषण जैसी सजावटी वस्तुओं का निर्माण भी शामिल है। वित्तीय आंकड़ों के अनुसार आशीर्वाद कैपिटल एक कर्ज मुक्त कंपनी है।