Reliance Infra share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 6.36 प्रतिशत उछलकर 177.25 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, इस शेयर को लेकर कुछ एक्सपर्ट थोड़े सतर्क नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ एक्सपर्ट अब भी शेयर पर बुलिश हैं।
शेयर पर एक्सपर्ट की राय
प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख ने कहा कि रिलायंस इंफ्रा के शेयर करेक्शन के स्टेज में हैं। इस शेयर को 150 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल के मुताबिक इस शेयर को 165 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा और ब्रेकआउट 178 रुपये पर होगा। शेयर 200 रुपये तक पहुंच सकता है। एक महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज 155 रुपये से 200 रुपये के बीच होगी।
एक अन्य एक्सपर्ट टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा- रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में मंदी दिख रही है, लेकिन 182 रुपये पर मजबूत ब्रेकआउट के साथ डेली चार्ट पर ओवरसोल्ड भी है। शेयर शॉर्ट टर्म में 228 रुपये के लक्ष्य तक जा सकता है। एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि रिलायंस इंफ्रा में रुझान कमजोर दिख रहा है। यह शेयर 145-150 रुपये तक लुढ़क सकता है।
₹144 पर आया था IPO,अब शेयर में रॉकेट सी तेजी, 4 दिन से लग रहा अपर सर्किट
₹134 तक जाएगा ₹64 वाला यह शेयर, कंपनी के पास ₹36185 करोड़ का ऑर्डर बुक
Reliance Infra share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 6.36 प्रतिशत उछलकर 177.25 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, इस शेयर को लेकर कुछ एक्सपर्ट थोड़े सतर्क नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ एक्सपर्ट अब भी शेयर पर बुलिश हैं।
शेयर पर एक्सपर्ट की राय
प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख ने कहा कि रिलायंस इंफ्रा के शेयर करेक्शन के स्टेज में हैं। इस शेयर को 150 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल के मुताबिक इस शेयर को 165 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा और ब्रेकआउट 178 रुपये पर होगा। शेयर 200 रुपये तक पहुंच सकता है। एक महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज 155 रुपये से 200 रुपये के बीच होगी।
एक अन्य एक्सपर्ट टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा- रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में मंदी दिख रही है, लेकिन 182 रुपये पर मजबूत ब्रेकआउट के साथ डेली चार्ट पर ओवरसोल्ड भी है। शेयर शॉर्ट टर्म में 228 रुपये के लक्ष्य तक जा सकता है। एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि रिलायंस इंफ्रा में रुझान कमजोर दिख रहा है। यह शेयर 145-150 रुपये तक लुढ़क सकता है।
शेयर का परफॉर्मेंस
बीते अप्रैल महीने में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 308 रुपये के स्तर तक गए थे। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मई 2023 में यह शेयर 131 रुपये तक लुढ़का था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है। बता दें कि यह शेयर कुछ साल पहले तक ₹2400 के पार पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद मुनाफावसूली की वजह से शेयर ने निवेशकों को कंगाल भी किया।
कंपनी के बारे में
अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी बिजली, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य इंफ्रा के लिए इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सर्विस के व्यवसाय में लगी हुई है। मार्च 2024 तक प्रमोटरों के पास इस कंपनी में 16.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 83.39 प्रतिशत हिस्सेदारी है।