₹118 पर आया था IPO, अब ₹1600 के पार भाव, एनर्जी शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट


Oriana Power share: बीते शुक्रवार को जब शेयर बाजार में हाहाकार मचा था तब एनर्जी सेक्टर की कंपनी-ओरियाना पावर लिमिटेड के शेयर में 10% का अपर सर्किट लगा। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 1847 रुपये के स्तर पर बंद हुए। एक दिन पहले शेयर 1679 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इस शेयर ने केवल एक महीने में अपने शेयरधारकों को 117% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले साल लिस्ट हुए थे। इसका आईपीओ प्राइस ₹118 था।

शेयर में तेजी की वजह

ओरियाना पावर लिमिटेड ने नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के नेट प्रॉफिट में करीब 750 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। FY24 की पहली छमाही में कंपनी का रेवेन्यू 64.05 करोड़ रुपये था, जो दूसरी छमाही में 398 फीसदी बढ़कर 318.81 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं, नेट प्रॉफिट 750 फीसदी बढ़कर 5.72 करोड़ रुपये से 48.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

गजब का म्यूचुअल फंड: इस स्कीम ने दिया तगड़ा रिटर्न, ₹10 लाख के बने ₹20 लाख

रेंग रहा मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर, ₹27 पर आया भाव, लगा बड़ा जुर्माना

कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

ओरियाना पावर को हाल ही में 325 करोड़ रुपये का एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है। इसके तहत जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) प्रोवाइड करने और 76.62 मेगावाट (एसी) सोलर एनर्जी प्लांट को चालू करने के का काम करना है। ओरियाना पावर की ऑर्डर बुक 110 मेगावाट से अधिक है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटरों के पास कंपनी में 61.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है। खुदरा निवेशकों के पास 35.48 प्रतिशत शेयर हैं। इसी तरह, एफआईआई के पास 1.17 प्रतिशत हिस्सेदारी और शेष 1.94 प्रतिशत शेयर डीआईआई के पास हैं। बता दें कि यह कंपनी साल 2013 में वजूद में आई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *