रेलवे के लिए माल ढुलाई के डिब्बे, सवारी डिब्बे और वैगन कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी जुपिटर वैगन्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) के शेयर शुक्रवार को 16 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 488.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान 498 रुपये के लेवल को भी छुआ और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। जुपिटर वैगन्स के शेयरों में यह तेज उछाल जबरदस्त मुनाफे के बाद आया है।
कंपनी के मुनाफे में दोगुना से ज्यादा का उछाल
जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) को मार्च 2024 तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में रेल कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 104.22 करोड़ रुपये रहा है। हायर इनकम के कारण कंपनी के मुनाफे में यह उछाल आया है। एक साल पहले की समान अवधि में जुपिटर वैगन्स को 40.78 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम बढ़कर 1121.34 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 712.71 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 7101.66 करोड़ रुपये की थी।
बाजार बंद होने के बाद आया टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी का रिजल्ट, मिलेगा डिविडेंड
4 साल में 6100% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) के शेयरों में पिछले 4 साल में तूफानी तेजी आई है। रेल कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 6105 पर्सेंट चढ़ गए हैं। जुपिटर वैगन्स के शेयर 8 मई 2020 को 7.87 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 मई 2024 को 488.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में जुपिटर वैगन्स के शेयरों में 337 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। रेल कंपनी के शेयर 11 मई 2023 को 111.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 मई 2024 को 488.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। जुपिटर वैगन्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में 53 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 110.75 रुपये है।
₹110 पर जाएगा यह एनर्जी शेयर! अडानी के लिए भी काम करती है कंपनी