रेल कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 रुपये से 400 के पार शेयर, दोगुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा


रेल कंपनी जुपिटर वैगन्स के शेयर रॉकेट बन गए हैं। जुपिटर वैगन्स के शेयर गुरुवार को 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 448.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बना लिया है। जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) के शेयरों में यह तेज उछाल मार्च 2024 तिमाही में तगड़े मुनाफे के बाद आया है। जुपिटर वैगन्स के शेयरों ने पिछले 4 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 8 रुपये से बढ़कर 400 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

दोगुना से ज्यादा बढ़ गया कंपनी का मुनाफा
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में जुपिटर वैगन्स का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 104.22 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में जुपिटर वैगन्स को 40.78 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 1121.34 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 712.71 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी की ऑर्डर बुक 7101.66 करोड़ रुपये की रही।

टाटा के इस शेयर को बेचकर निकल रहे निवेशक, एक्सपर्ट बोले-अभी 45% टूटेगा भाव

8 रुपये से 400 रुपये के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर
जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) के शेयरों में पिछले 4 साल में कमाल की तेजी आई है। रेल कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 5540 पर्सेंट चढ़ गए हैं। जुपिटर वैगन्स के शेयर 15 मई 2020 को 7.89 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 मई 2024 को 448.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में जुपिटर वैगन्स के शेयरों में 300 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। जुपिटर वैगन्स के शेयर 9 मई 2023 को 108.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 मई 2024 को 448.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 40 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 448.75 रुपये है। जुपिटर वैगन्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 107.45 रुपये है।

अंबानी ने अपनी ही कंपनी को खरीदा, शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश, ₹3400 के पार जाएगा भाव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *