महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। बाजार में हाहाकार के बीच भेल (BHEL) के शेयर शुक्रवार को 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 318.15 रुपये पर जा पहुंचे। पिछले एक महीने में भेल के शेयरों में 25 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 145 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। जबकि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 260 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।
इस वजह से कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के शेयरों में 30 अप्रैल से तेजी आ रही है। कंपनी ने 30 अप्रैल 2024 को रेलवे सिग्नलिंग बिजनेस के लिए HIMA मिडिल ईस्ट एफजेडई, दुबई के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट अनाउंस किया था। HIMA मिडिल ईस्ट एफजेडई, रेलवे और प्रोसेस इंडस्ट्रीज में सेफ्टी से जुड़े ऑटोमेशन के लिए सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनियों में है। HIMA मिडिल ईस्ट एफजेडई के साथ पार्टनरशिप के बाद भेल के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो और बढ़ेगा।
खुलने से पहले 395 रुपये का फायदा! अगले हफ्ते ओपन हो रहा है IPO, जानें भाव
एक साल में 260% से ज्यादा चढ़ गए हैं भेल के शेयर
महारत्न कंपनी भेल (BHEL) के शेयर पिछले एक साल में 260 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर 3 मई 2023 को 86.96 रुपये पर थे। भेल के शेयर 3 मई 2024 को 318.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में भेल के शेयरों में 145 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। इस अवधि के दौरान भेल के शेयर 128.55 रुपये से बढ़कर 318 रुपये के पार हो गए हैं। पिछले 2 साल में भेल के शेयरों में 515 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। भेल के शेयर 6 मई 2022 को 51 रुपये पर थे, जो कि अब 318.15 रुपये पर पहुंच गए हैं।
RBI ने प्रतिबंध हटाया तो शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, 8% उछला भाव