Adani Group News: अडानी ग्रुप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) को 400 मिलियन डॉलर फंड मिला है। कंपनी को यह फंड राजस्थान और गुजरात में बन रहे 750 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट के लिए मिला है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को फंड 5 इंटरनेशनल बैंकों के कंसोर्टियम ने दिया है। बता दें, यह प्रोजेक्ट नवंबर 2024 से चालू हो सकता है।
6 महीने में पैसा किया डबल
सुबह 9.18 मिनट पर अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 1.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 1818.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले 6 महीने के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
8 मई को ओपन हो रहा है एक और IPO, कीमत का हो गया है ऐलान, GMP भी अच्छा
किस प्रोजेक्ट की कितनी है क्षमता?
इन 2 बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक प्रोजेक्ट राजस्थान में बनाया जा रहा है। जिसकी कुल क्षमता 500 मेगावाट की है। अडानी ग्रुप के इस प्रोजेक्ट का लॉन्ग टर्म पॉवर पर्जेज़ एग्रीमेंट (PPA) सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ हुआ है। वहीं, गुजरात के केवड़ा में बन रहे प्रोजेक्ट की कुल क्षमता 250 मेगावाट की है।
किन-किन बैंकों ने दिया है लोन?
जिन 5 बैंकों के कंसोर्टियम ने लोन दिया है उसमें कॉपरेटिव राबोबैंक यू.ए. , डीबीएस बैंक लिमिटेड, Intesa Sanpaolo S.p.A., MUFG Bank, Ltd., और Sumitomo Mitsui Banking Corporation शामिल है।
क्या है कंपनी ने?
कंपनी ने इस लोन के मिलने पर कहा है कि यह भारतीय रेन्यूवेबल एनर्जी सेक्टर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मौजूदा समय में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के ऑपरेशनल पोर्टफोलियो में 7393 मेगावाट सोलर प्लांट, 1401 मेगावाट विंड प्लांट और 2140 मेगावाट विंड सोलर हाइब्रिड प्लांट शामिल है।